वितरित किये गये पचास हजार मास्क

Red Cross

नयी दिल्ली। कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुये रोटरी क्लब आफ दिल्ली हेरिटेज और पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने पचास हजार मास्क निशुल्क वितरित किये हैं। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि इन मास्क का इस्तेमाल दोबारा किया जा सकता है। लॉकडाउन की अवधि के दौरान घर से काम करते हुए ये फेस मास्क तैयार किए गये हैं। पीआईबी के प्रधान महानिदेशक कुलदीप सिंह धतवालिया ने कल देर शाम इनके वितरण की शुरूआत की। इस अवसर पर पीआईबी के अतिरिक्त महानिदेशक राजीव जैन , प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के महासचिव आनंद कुमार, प्रेस एसोसिएशन के महासचिव सी के नायक और केंद्रीय औद्येगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट संदीप मन्हास मौजूद थे। रोटरी क्लब निकट भविष्य में स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली पुलिस सहित अन्य संगठनों के साथ मिलकर इन मास्क का वितरण करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।