सामूहिक तौर पर ताश खेलने व हुक्का पीने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर

FIR Registered

सामान्य मौत पर भी लिए जाएं परिजनों के सैंपल

नारनौल (सच कहूँ न्यूज)। जिले में कहीं भी सामूहिक तौर पर ताश खेलने वालों व हुक्का पीने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज होगा। इस तरह के कृत्य कोविड-19 के संक्रमण को फैलाने में बहुत अधिक सहायक होते हैं। ऐसे में अधिकारी सख्ती बरतें। यह निर्देश वीरवार को लघु सचिवालय में एसडीएम मनोज कुमार ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए बनाई गई कमेटी की बैठक में अधिकारियों को दिए।

एसडीएम ने सभी बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करेंगे कि कहीं भी सामूहिक तौर पर नागरिक ताश न खेलें और ना ही हुक्का पीएं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक कार्यक्रमों पर भी नजर रखी जाए। इसके लिए ग्राम सचिव सरपंच तथा पूर्व सरपंच की एक कमेटी निगरानी रखे तथा जिला प्रशासन को तुरंत सूचना दें।

एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में कोविड-19 से होने वाली मौत के अलावा भी जो भी मौत हो रही है, उन सभी के परिजनों का सैंपल जरूर लें, ताकि समय रहते केस का पता चल सके ताकि संक्रमण को रोका जा सके। इस बैठक में डिप्टी सीएमओ संजय बिश्नोई, डीडीपीओ ओम प्रकाश, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अभय सिंह यादव व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।