Rohtak: होटल में आग से हड़कंप, लाखों का सामान राख

Hyderabad News
Godown fire in Hyderabad: हैदराबाद गोदाम में लगी आग, 9 लोग मरे

रोहतक। शहर के दिल्ली रोड स्थित होटल में आग (Fire) लगने से भगदड़ मच गई। सूचना मिलने ही फायरबिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से काफी सामान जलकर राख हो चुका था। बताया जा रहा है कि दीवार पर लगे पंखे में शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है। होटल मालिक के अनुसार आगजनी के कारण करीब पांच-छह लाख रुपये का नुकसान हो गया है।

आग का कारण शार्ट सर्किट

जानकारी अनुसार रोहतक दिल्ली रोड पर शीला बाईपास के नजदीक दीपक रोहिला का क्रिस्टा के नाम से होटल है। होटल में ठहरने के लिए एक गेस्ट ने एंट्री की जिसे कमरा अलाट कर दिया गया। जब वह अपने कमरे में जाने लगा तो उसेकमरे के अंदर से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया जिसके बाद होटल स्टाफ वहां पहुंचे। उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर भीषण आग लगी हुई थी, जो कुछ ही देर में गैलरी और पास के कमरों तक भी पहुंच गई। हालांकि उस समय कमरों में कोई नहीं था। स्टाफ ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती चली। जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई।

एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक गाड़ी ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक कमरे और गैलरी में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। होटल मालिक ने बताया कि कमरे के अंदर दीवार पर पंखा लगा हुआ था। शार्ट सर्किट के कारण उसमें आग लग गई और वह नीचे बैड पर गिर गया। जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत यह थी कि उस समय कमरे में कोई गेस्ट नहीं था। होटल मालिक का कहना है कि आगजनी के कारण करीब पांच-छह लाख रुपये का नुकसान हो गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।