Chaitanya Baghel arrested: रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई राज्य में कथित शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) प्रकरण के अंतर्गत की गई। ईडी ने इस मामले में भिलाई स्थित उनके आवास पर छापेमारी के बाद चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया। गौरतलब है कि यह गिरफ्तारी चैतन्य बघेल के जन्मदिन के दिन हुई, जिससे यह मामला और अधिक चर्चा में आ गया है। छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों ने घंटों तलाशी अभियान चलाया, जिसके उपरांत उन्हें गिरफ़्तार किया गया। Chaitanya Baghel arrests
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध
गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भिलाई में प्रदर्शन किया और पुलिस बल के साथ झड़प हो गई। कई कार्यकर्ताओं ने ईडी की टीम को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
यह पूरा घटनाक्रम उस समय घटा, जब भूपेश बघेल राज्य विधानसभा में उपस्थित थे। ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जोरदार हंगामा किया और सरकार पर राजनीतिक द्वेष के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस ने जताई आपत्ति | Chaitanya Baghel arrests
ईडी की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर कांग्रेस ने लिखा: “छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के घर ईडी भेज दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को डराने का प्रयास कर रहे हैं।”
कांग्रेस ने यह भी कहा कि भूपेश बघेल विधानसभा में वन कटाई के मुद्दे को उठाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही ईडी की छापेमारी शुरू कर दी गई। कांग्रेस के आधिकारिक बयान में कहा गया: “प्रधानमंत्री को यह समझ लेना चाहिए कि इस तरह की कार्यवाहियों से कांग्रेस के नेता डरने वाले नहीं हैं। हम पूरी दृढ़ता से भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।” Chaitanya Baghel arrests
Land for job scam: ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामला: लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका!