यमुनानगर के 43 शिक्षकों को शिक्षक अलंकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Pratap Nagar
Pratap Nagar: यमुनानगर के 43 शिक्षकों को शिक्षक अलंकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Shikshak Alankar Award: क्षेत्र की जानी-मानी संस्था जनकल्याण समिति प्रताप नगर द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या सेंट लारेंस इंटर नलनेशनल में स्कूल एक शिक्षक अलंकार कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जिला यमुनानगर के 43 अध्यापक अध्यापको को उनके शैक्षिक स्तर और गैर शैक्षणिक स्तर पर किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए संस्था द्वारा शिक्षक अलंकार 2025 अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मेयर सुमन बहमनी, अध्यक्ष अश्वनी सिंगला, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी, राम निवास गर्ग, परवीन अग्रवाल एम के सहगल, रजनी सहगल और डीप चंद गुप्ता ने भाग लिया। Pratap Nagar

इस मौके पर संस्था चैयरमैन संदीप गुप्ता और प्रभारी मधुकर चौहान ने बताया कि जनकल्याण समिति पिछले 43 वर्षों से समाज कल्याण और प्रतिभा सम्मान के अनेकों कार्यक्रम करती आ रही है, उसी कड़ी में आज संस्था द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक अलंकार कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस अवार्ड के लिए शिक्षकों का चयन उनके शैक्षिक व सामाजिक स्तर पर किए गए कार्यों के आधार पर किया जाता है। उन्होंने आगे बोलते हुए जन कल्याण समिति के द्वारा समाज में किये जा रहे हैं कार्य कार्यक्रमों और अभियानों का बारे में विस्तार से सभी को बताया।

इस अवसर पर ने मुख्य अतिथि सुमन बहमनी मेयर यमुनानगर ने बोलते हुए कहा कि जनकल्याण समिति समाज में नित नए समाज कल्याण के कार्य करके नए आयाम स्थापित कर रही है और मैं भी संस्था से जुड़कर अपने आप को सम्मानित महसूस कर रही हूं। Pratap Nagar

मौके पर अन्य विशिष्ट अतिथि ने अपने वक्तव्य में समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सभी सदस्यों को समाज में किया जा रहे जनकल्याणकारी कार्य हेतु बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर हर समिति द्वारा जिले के 43 अध्यापक अध्यापको को शिक्षक अलंकार पुरस्कार देकर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश, तेजपाल वालिया, ऋतु यादव, शिवानी खोसला, राकेश गुप्ता, रजनीश गुप्ता ने भाग लिया। मौके पर जन कल्याण समिति पदाधिकारी प्रबंधक मधुकर चौहान, कैशियर प्रदीप गर्ग, प्रधान राजेश कश्यप, उप प्रधान सुशील चौधरी महासचिव संजीव चनालिया, सह सचिव असलम खान आदि उपस्थित रहे। Pratap Nagar

यह भी पढ़ें:– शिखर शिक्षा सदन में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया