कश्मीर में आतंकवादी के समूहों के चार सदस्य गिरफ्तार

श्रीनगर (एजेंसी)। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने कश्मीर में दो अलग-अलग अभियानों में चार आतंकी समूहों के सदस्यों को गिरफ्तार किया। बारामूला जिले में ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ आतंकवादी समूह के दो कार्यकर्ताओं को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब पुलिस को पता चला कि एक अज्ञात आतंकवादी समूह कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों ने जहानपोरा-खड़नियार लिंक रोड पर एक दोपहिया वाहन को रोका। वाहन से दो लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से एके-47 के 40 राउंड के साथ जब्त की गई है। उनकी पहचान इम्तियाज अहमद बर्दल और खाचदारी जहानपोरा के मुनीर अहमद के रूप में हुई है।

दोनों ने कबूल किया कि वे टीआरएफ के लिए काम कर रहे हैं और पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए अवैध हथियार और गोला-बारूद को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में मदद करते हैं। वहीं, एक अलग आॅपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के दो सदस्य को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने कहा, ‘22 से 23 फरवरी की मध्यरात्रि को, शोपियां के अवानीरा और शेड चक गांवों में युद्ध जैसे स्टोर की मौजूदगी की विशेष गुप्त सूचना के आधार पर, सेना और पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो कट्टर आतंकवादी सहयोगियों/सदस्यों को पकड़ा।’ पुलिस ने गिरफ्तार सदस्यों की पहचान आमिर अमीन उर्फ उमर और आकिब मुस्ताक लोन के रूप में की है। दोनों अवनीरा-शेड चक इलाके के निवासी हैं। पुलिस द्वारा विस्तृत जांच और पूछताछ के आधार पर एक बाग से एक एके राइफल और 24 राउंड एके गोला बारूद के साथ अन्य चीजें बरामद की गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।