मंत्रालयों में 40 से अधिक संयुक्त सचिवों, समकक्ष अधिकारियों की नियुक्ति

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने विभिन्न मंत्रालयों में 40 से अधिक संयुक्त सचिवों और उनके समकक्ष अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने इस फेरबदल को मंजूरी दी। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अलावा, भारतीय वन सेवा (आईएफओएस), भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा (आईएएंडएएस) और भारतीय डाक सेवा (आईपीओएस) जैसी अन्य सेवाओं के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आईएएस अधिकारी गीता मीतिना को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। राजबीर एस पंवार (आईएफओएस) को कृषि मंत्रालय के तहत नेशनल एग्रीकल्चरल कोआॅपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड (एनएएफईडी) में प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसीसी ने आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी की पांच साल के कार्यकाल के लिए व्यय विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी। आईए एंड एएस अधिकारी मनोज सहाय को भी संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में व्यय विभाग में स्थानांतरित किया गया है।

एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी कुणाल को आईपीएस अधिकारी अतुल सिंह की जगह खेल विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है, जिन्हें समय से पहले उनके मूल कैडर में वापस कर दिया गया है। इसके साथ ही जिन अन्य अधिकारियों को नई पोस्टिंग मिली है, उनमें भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के अधिकारी अभिजीत नरेंद्र, केरल कैडर के एलएएस अधिकारी आनंद सिंह और भारतीय रक्षा लेखा सेवा (आईडीएएस) अधिकारी ऋचा मिश्रा शामिल हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।