पश्चिम बंगाल चुनाव: कूचबिहार में हिंसा, केन्द्रीय सुरक्षा बलों की फायरिंग में 4 मरे

कोलकाता (एजेंसी)। प. बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग के बीच शनिवार को कई स्थानों पर हिंसक झड़पे हुर्इं। कूचबिहार के सितालकुची में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसी तरह हालात पर काबू पाया। वहीं बूथ नंबर 285 के मतदान केन्द्र के बाहर बम फेंके गए और गोलीबारी की भी सूचना है। पोलिंग बूथ के बाहर फायरिंग में मतदान करने आए एक युवक की जान चली गई। वहीं बंगाल पुलिस ने दावा किया है कि केन्द्रीय सुरक्षा बलों की फायरिंग में कूचबिहार में चार लोगों की मौत हो गई। सितालकुची में घटना उस वक्त हुई जबकि क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) पर उपद्रवियों ने कथित रूप से हमला किया।

बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने क्यूआरटी के वाहन को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने कई राउंड फायरिंग की। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, तूणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि बूथ नंबर 5/126 पर हुई इस घटना में हमीदुल हक, मनीरूल हकम समीयुल हक और अजमद हुसैन की जान चली गई है। इस बीच चुनाव आयोग ने घटना को लेकर डीईओ कूचबिहार से रिपोर्ट तलब की है। उधर, पश्चिम बंगाल के एडिशनल डायरेक्टर जनरल जगमोहन ने फोन पर बताया कि 4 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। सीआईएसफ के जवानों ने गोली चलाई है, गोली तब चलाई गई जब उन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। वहीं, हुगली में भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला होने की खबरें आई हैं। जिसमें उनकी कार के शीशे टूट गए। उनके सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उन्हें मौके से निकाला। चटर्जी ने इस हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर लगाया है।

पीएम मोदी ने की रिकॉर्ड मतदान की अपील, बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग जारी

पश्चिम बंगाल में शनिवार को चौथे चरण के चुनाव में राज्य विधानसभा की 44 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान चल रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘जैसा कि पश्चिम बंगाल चुनावों के चौथे चरण में मतदान शुरू हो गया है, मैं आज लोगों से अपील करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करे। मैं विशेष रूप से युवाओं तथा महिलाओं से भारी संख्या में मतदान करने का अनुरोध करता हूं।’ चुनाव आयोग सूत्रों के अनुसार 44 निर्वाचन क्षेत्रों के 15,940 मतदान केन्द्र बनाए गए। यहां कुल 1,15,81,022 मतदाता 373 उम्मीदवारों के भाग्य को फैसला करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़े इंतजाम किए गए है। राज्य में चौथे चरण में पांच जिलों के 44 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान हो रहा इनमें हावड़ा पार्ट-2 सहित दक्षिण 24 परगना पार्ट-2 और हुगली पार्ट-2, अलिपुरदौर और कूच बिहार सीटें शामिल है।

दक्षिण 24 परगना जिले में महिलाओं की निर्णायक भूमिका है। जिले के 11 निर्वाचन क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की तुलना में अधिक है। इन 11 निर्वाचन क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की कुल संख्या 15,70,392 और जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15,66,161 है। राज्य में चौथे चरण में भाजपा के केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, तृणमूल कांग्रेस के राज्य खेल मंत्री अरूप विश्वास हॉट सीट टॉलीगंज से चुनावी मैदान में है। इनमें शहर पूर्व महापौर और दमकल मंत्री सोवन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी भी हैं। चटर्जी का भाजपा की अभिनेत्री-राजनेता पायल सरकार से मुकाबला है। पूर्व क्रिकेटर एवं तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मनोज तिवारी शिबपुर से चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा सांसद और अभिनेता लॉकेट चटर्जी हुगली जिले के चिनसुराह से चुनावी मैदान में हैं।

संयुक्त मोर्चो में वाम मोर्चा, कांग्रेस और आईएसएफ ने चौथे चरण के मतदान के लिए ज्यादातर युवा चेहरों को चुनाव में उतारा है। माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती चुनाव के इस चरण के लिए वाम दलों द्वारा चुने गए कुछ वरिष्ठ नागरिकों में से एक हैं। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय और राज्य बलों की तैनाती के साथ विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की है। पश्चिम बंगाल में 44 विधानसभा क्षेत्रों में ‘संवेदनशील’ स्थिति को देखते हुए, चुनाव आयोग ने सुरक्षा बलों की कम से कम 789 कंपनियों को तैनात किया है। कूच बिहार में सबसे अधिक 187 कंपनियां तैनात की गई हैं। राज्य में इसके बाद 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होना है। मतगणना दो मई को होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।