चुनाव आयोग कूचबिहार में हुई मौतों को लेकर करे कड़ी कार्रवाई : पीएम

खवाखली, (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूच विहार में चुनाव के दौरान पहली बार मतदान करने वाले एक मतदाता समेत पांच लोगों के मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग से इस घटना के आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। पीएम ने उत्तरी बंगाल में चाय बागान वाले इस इलाके में शनिवार को एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कूचबिहार में जो कुछ हुआ वह बहुत ही दुखद है। मेरी संवेदनायें मृतकों के परिजनों के साथ हैं।

मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। पीएम ने मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी पर अपने समर्थकों को केंद्रीय बलों के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाते हुए उन पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, ‘दीदी एवं उनके गुंडे भाजपा के समर्थन को देख कर घबरा गये हैं। अपने हाथों से कुर्सी फिसलती देख वे इस स्तर तक पहुंच गयी हैं। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पर अपने समर्थकों को केंद्रीय बलों के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय बल मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग स्वतंत्र रूप से सुनिश्चित कराने के लिए यहां तैनात किये गये हैं।

बंगाल में चुनावी हिंसा, 5 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में चौथे चरण के चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चौथे चरण के मतदान के दौरान कूच बिहार जिले में माथाभंगा निर्वाचन क्षेत्र के जोरेपाटकी में सुरक्षा बलों द्वारा आत्मरक्षा के लिए चलाई गई गोली में हमीदुल हक, हमीनुल हक, मनीरुल हक और नूर आलम की मौत हो गयी। निर्वाचन आयोग ने हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

इससे पहले दिन की शुरूआत में सीतलकुची के पागलापीर मतदान केन्द्र में पहली बार मतदान करने आये आनंद बर्मन की कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी। जो कि मतदान के लिए लाईन में खड़ा हुआ था। तृणमूल नेता डोला सैन ने मौतों के लिए आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। सुश्री सेन ने कहा कि चुनाव आयोग राज्य प्रशासन को चला रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता निशित प्रमाणिक ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर केंद्रीय बलों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।