राज्य के 51 निजी स्कूलों में हॉस्टल के साथ मुफ्त पढ़ाई, कक्षा-6 में मिलेगा दाखिला

Sriganganagar News

श्रीगंगानगर। आधुनिक समय में अभिभावकों के सामने निजी स्कूलों की फीस व पढ़ाई का खर्च वहन करना गंभीर समस्या बनी हुई है। ऐसे में राज्य सरकार की विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजना अनुसूचित जाति और जनजाति के मेधावी विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शिक्षा विभागीय योजना के तहत पांचवी उतीर्ण विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल पर आमंत्रित किए हैं। इसमें चयनित विद्यार्थियों को विभाग की ओर से निर्धारित प्रतिष्ठित निजी विद्यालयों में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक नि:शुल्क पढ़ाई का मौका दिया जाएगा। विद्यार्थियों का चयन एक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसकी मेरिट में आने वाली विद्यार्थी राज्य भर के किसी भी विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ रहने,खाने तथा किताबों की मुफ्त सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

50 हजार से कम हो वार्षिक आय

योजना में चयन होने पर छात्र-छात्रा को नियमानुसार गुणात्मक शिक्षा,स्वच्छ आवास, बिस्तर,भोजन, पोषाक, पाठ्य पुस्तकें,लेखन सामग्री आदि की सुविधाएं मुफ्त में मिलेगी। इसके लिए निजी विद्यालय को अधिकतम 50,000 रुपए वार्षिक अर्थात सात साल में साढ़े तीन लाख रुपए विद्यालय की ओर से व्यय की गई वास्तविक राशि में से जो भी कम हो,का पुनर्भरण विभाग की ओर से किया जाएगा। छठी से बारहवीं तक की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को किसी भी तरह की राशि का भुगतान विद्यालय को नहीं करना है।

चयन के लिए यह रहेगी पात्रता

परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है। साथ ही स्वयं का जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। बच्चे ने पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक के माता-पिता की दो से अधिक संतान नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने वाले विद्यार्थी को माता पिता का आयकर दाता नहीं होना चाहिए। चयन होने बाद भी बारहवीं कक्षा तक सुविधा का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को प्रत्येक कक्षा में कम से कम सी ग्रेड से उत्तीर्ण होना जरूरी है।

गंगानगर-हनुमानगढ़ से एक-एक स्कूल

चयनित विद्यार्थियों को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व अजमेर बोर्ड दोंनो से सम्बद्धता वाले विद्यालयों में पढऩे का अवसर मिलेगा। राज्य भर में 51 विद्यालयों में से 47 आरबीएसइ और 4 सीबीएसइ से संबद्ध हैं। इनमें से सात स्कूल केवल छात्रों,चार स्कूल केवल छात्राओं और 40 स्कूल छात्र-छात्राओं दोनों के लिए है। श्रीगंगानगर जिले से दयानंद एंग्लो वैदिक उच्च माध्यमिक को तथा हनुमानगढ़ से केआर आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय संगरिया को योजना में शामिल किया गया है।

राज्य में आवंटित कुल सीटें

वर्ग छात्र छात्रा कुल
अनुसूचित जाति 172 114 286
अनुसूचित जनजाति 128 86 214
कुल रिकितयां- 300 200 500
चयनित विद्यालय-51
आवेदन की अंतिम तिथि- 5 जुलाई,2023

“विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना प्रवेश पूर्व परीक्षा का पेपर 5 वीं कक्षा के पाठ्यक्रम के समकक्ष होगा। इसमें हिंदी,विज्ञान,गणित,सामाजिक व अंग्रेजी विषयों में से 20-20 अंको के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके शाला दर्पण पोर्टल पर वीपीएमएस टैब द्वारा नि:शुल्क आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई को किया जाएगा।”
                                                      भूपेश शर्मा,जिला समन्वयक,विद्यार्थी परामर्श केंद्र,श्रीगंगानगर

यह भी पढ़ें:– School Summer Vacation: स्कूल और कॉलेजों की फिर बढ़ाई छुट्टियां! जानें कब खुलेंगे स्कूल, कॉलेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here