Kanwar Yatra | Eid festival: ईद पर्व एवं कावंड यात्रा को लेकर आई बड़ी खबर

Kanwar Yatra, ईद पर्व
Kanwar Yatra ईद पर्व एवं कावंड यात्रा को लेकर आई बड़ी खबर

पुलिस एवं प्रशासनिक उच्चाधिकारियों ने ली गणमान्य नागरिक बैठक

बुलन्दशहर /औरंगाबाद। ईद पर्व (Eid festival) एवं कावंड यात्रा (Kanwar Yatra) को सकुशल सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से कस्बा चौकी पर सोमवार को वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने गणमान्य लोगों की बैठक बुलाई। बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने कहा कि शासन प्रशासन आगामी पर्व ईद उल अजहा एवं कांवड़ यात्रा को शांति एवं सद्भावना पूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।

ईद पर्व पर दूसरे संप्रदाय के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कुर्बानी की जाये। ईद की नमाज ईदगाह व मस्जिदों के अंदर ही पढ़ी जाये। सड़क पर नमाज पढ़ने की इजाजत किसी को भी नहीं है। कुर्बानी सिर्फ निर्धारित स्थान पर ही की जाये । सार्वजनिक स्थानों पर अथवा खुले में कुर्बानी नहीं की जायेगी। साथ ही वेस्ट को नगरपंचायत कर्मचारियों द्वारा समय पर उठा कर निर्धारित स्थान पर गहरे गढ़े में दबाया जायेगा । इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं। Kanwar Yatra

अनुकृति शर्मा ने कहा कि कावंड यात्रा में सभी नगर वासियों का सहयोग अपेक्षित है। सड़क पर अतिक्रमण नहीं किया जाये। डी जे मंदिम स्वर में ही बजाया जाये।तेज आवाज से लोगों को अनावश्यक परेशान करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। कावंड यात्रा के लिए लगने वाले भंडारे शिविर सड़क से दस फुट दूर लगाये जायें साथ ही शिविर का आयोजन पुलिस की अनुमति एवं देखरेख में ही हो। खाद्म सुरक्षा अधिकारी को शिविरों में खाद्म पदार्थों की जांच पड़ताल करके ही वितरण होने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार कावंड तीर्थयात्री सेवा हेतु दवा वितरण भी स्वास्थ्य अधिकारी की जांच पड़ताल के बाद ही किया जायेगा। Kanwar Yatra

एस डी एम सदर गजेन्द्र सिंह ने सभी से शांति बनाए रखने और सद्भाव पूर्वक आगामी पर्व संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की तथा अफवाह ना फैलाने का आग्रह किया तथा अफवाहें फैलाने वालों को खासा सबक सिखाने की कड़ी चेतावनी दी। बैठक में मौजूद चेयरमैन पिता अब्दुल्ला कुरैशी एवं पूर्व चेयरमैन अख्तर अली मेवाती ने अधिकारियों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया तथा अमन चैन कायम रखने का आश्वासन दिया। Kanwar Yatra

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि कानून का उलंघन करने अथवा दिये गये निर्देशों का पालन ना करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी शेर मोहम्मद, प्राचीन नागेश्वर मंदिर के महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री, चेयरमैन पिता अब्दुल्ला कुरैशी पूर्व चेयरमैन अख्तर अली मेवाती इकबाल कुरैशी ताहिर मेवाती शिवकुमार गुप्ता सुशील अग्रवाल सचिन वर्मा यामीन अल्वी कविश अग्रवाल रियाजउद्दीन कुरैशी मौलाना जलाल, वकील अहमद, बंटी , नवनीत गुप्ता नईम कुरैशी शकील अहमद ओमदत्त, फिरोज सैफी, कस्बा चौकी प्रभारी वीरेंद्र शर्मा एस एस आई मनेन्द्र कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– जैन हॉर्ट सेंटर द्वारा शिव दुर्गा मंदिर में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन