पंजाब में हर आंख दिखी नम, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Ludhiana News

पूंछ आतंकी अटैक। सैन्य सम्मान के साथ शहीद मनदीप सिंह, कुलवंत सिंह का अंतिम संस्कार

  • सीएम भगवंत मान ने शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये व सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान
  • लुधियाना के शहीद मनदीप सिंह को पुत्र करनदीप सिंह व पुत्री खुशदीप कौर ने सैल्यूट कर दी अंतिम विदाई
  • विधायक मनविन्द्र सिंह ग्यासपुरा व डीसी सुरभी मलिक ने शहीद हवलदार मनदीप सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि

लुधियाना। (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल) सेना की 49 आरआर (प्रशिक्षण) बटालियन के (Ludhiana News) हवलदार मनदीप सिंह की मृत देह का अंतिम संस्कार गांव चणकोईआं कलां (जिला लुधियाना) में पूरे सैन्य सम्मान के साथ बेहद गमगीन माहौल में किया। इस मौके पुत्र करनदीप सिंह ने अपने पिता शहीद मनदीप सिंह की मृत देह को मुखाग्नि दी। इससे पहले शहीद की मृत देह को सेना की टुकड़ियों ने अंतिम विदाई दी। विधायक ग्यासपुरा ने परिवार के साथ हमदर्दी जताते कहा कि आज अगर हम आजाद हैं तो इन जैसे सेना के जवान शहीदों की बदौलत हैं, जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम हवलदार मनदीप सिंह की शहादत को करोड़ों बार नमन करते हैं।

यह भी पढ़ें:– अब तीसरी आंख के दायरे में आएगा नाभा का मुुख्य बस स्टैंड

उन्होंने कहा कि शहीद हवलदार मनदीप सिंह की यादगार बनाने संबंधी फैसला भी परिवार की सलाह अनुसार ही लिया जाए। (Ludhiana News) वहीं डीसी सुरभी मलिक ने शहीद हवलदार मनदीप सिंह की माता बलविन्दर कौर, पत्नी जगदीप कौर के साथ दुख सांझा करते कहा कि पंजाब सरकार व जिला प्रशासन हमेशा परिवार की मदद के लिए तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि शहीद किसी धर्म या क्षेत्र तक सीमित नहीं होते बल्कि वह पूरे राष्टÑ का गौरव व आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत होते हैं। इसके अलावा विशेष तौर पर पहुंचे सीनियर पुलिस कप्तान खन्ना अमनीत कोंडल ने शहीद हवलदार मनदीप सिंह को श्रद्धांजलि भेंट की।

Ludhiana News

इसके अलावा डायरैक्टर रक्षा सेवा भलाई विभाग पंजाब ब्रिगेडियर भुपिन्द्र सिंह ढिल्लों व उप मंडल मैजिस्ट्रेट जसलीन कौर भुल्लर ने भी शहीद को श्रद्धा के फूल अर्पित किए। उल्लेखनीय है कि शहीद हवलदार मनदीप सिंह अपने पीछे माता बलविन्द्र कौर, पत्नी जगदीप कौर (36 साल), पुत्र करनदीप सिंह (8 साल) व पुत्री खुशदीप कौर (11 साल) को छोड़ गए हैं। (Ludhiana News) शहीद मनदीप सिंह के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। इस मौके राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक सख्शियतों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी व रिश्तेदार मौजूद थे।

हमें गर्व है मनदीप सिंह की शहादत पर: परिवार

शहीद हवलदार मनदीप सिंह की माता बलविन्द्र कौर, पत्नी जगदीप कौर, बहन गगनदीप कौर, दोनों भाई जगपाल सिंह व जगजीत सिंह व चाचा सूबेदार जसवीर सिंह, बूटा सिंह व मोहन सिंह ने कहा कि उन्हें मनदीप सिंह की शहादत पर गर्व है क्योंकि उसने देश के लिए कुर्बानी दी है। इस दौरान बेटी खुशदीप कौर व बेटे करनदीप सिंह ने अपने पिता शहीद मनदीप सिंह की मृत देह को सैल्यूट किया, जिसे देख वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई।

परिवार की हर संभव सहायता करेंगे: सीएम

सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शहीद हवलदार मनदीप सिंह के परिवार के साथ टैलीफोन पर बात करते दु:ख सांझा किया व परिवार को पंजाब सरकार द्वारा हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। सीएम मान ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी कभी भी यूं ही नहीं जाने दी जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पंजाब सरकार द्वारा परिवार को 1 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जल्द पहुंचा दी जाएगी।

Ludhiana News

शहीद मनदीप सिंह ने अगले वर्ष होना था सेवानिवृत्त

पारिवारिक सदस्यों मुताबिक मनदीप सिंह 20 दिन की छुट्टी काटकर 4 मार्च 2023 को ही अपनी ड्यूटी पर लौटा था, जिसने अगले वर्ष सेवानिवृत्त होना था लेकिन इससे पहले ही मनदीप सिंह शहीदों की कतार में शामिल हो गया, जिस पर परिवार सहित पूरा गांव गर्व कर रहा है।

शहीद कुलवंत सिंह को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

  • विधायक, डिप्टी कमिशनर, एसएसपी सहित अन्य सख्शियतों ने परिवार के साथ दु:ख किया सांझा

मोगा। जिला मोगा के गांव चड़िक्क के निवासी लांस नायक कुलवंत सिंह जो कि 4 सिख लाईट इंफैंटरी में थे, बीते दिनों पुंछ में सैन्य ट्रक पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे, (Moga) का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके गांव चड़िक्क में पूरे सरकारी सम्मान के साथ किया गया। इस मौके बड़ी संख्या में प्रशासनिक, पुलिस, भारतीय सेना के अधिकारियों के अलावा राजनेताओं ने शहीद कुलवंत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते अंतिम विदाई दी। सीएम भगवंत की तरफ से विधायक मोगा डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, डिप्टी कमिशनर मोगा कुलवंत सिंह, सीनियर पुलिस कप्तान मोगा जे. इलनचेलियन के अलावा अन्य प्रमुख सख्शियतों ने शहीद को श्रद्धांजलि भेंट की। शहीद को अंतिम विदाई देने मौके शामिल हुए लोगों ने शहीद कुलवंत सिंह ‘अमर रहे’ के नारे लगाए।

Ludhiana News

विधायक मोगा डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि देश की आन व शान को बरकरार रखने के लिए अपनी शहादत देने वाले जवानों पर देशवासियों को हमेशा गर्व रहेगा। उन्होंने पंजाब सरकार व जिला प्रशासन द्वारा शहीद की माता हरजिन्दर कौर, पत्नी हरदीप कौर सहित अन्य परिजनों के साथ दुख सांझा करते कहा कि सरकार द्वारा शहीद के परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीएम मान ने शहीद कुलवंत सिंह के परिवार के लिए 1 करोड़ रूपये एक्स ग्रेशिया मुआवजा व एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। इस दौरान सेना की टुकड़ी ने शहीद की कुर्बानी को याद करते गार्ड आॅफ आनर दिया, वहीं डिप्टी कमिशनर कुलवंत सिंह ने भी शहीद कुलवंत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते कहा कि जिला प्रशासन शहीदों के परिवारों के हमेशा साथ खड़ा है व उनकी हर संभव सहायता की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में कुलवंत सिंह 49 आरआर बटालियन में ड्यूटी पर तैनात थे, बीती 20 अप्रैल, 2023 को आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में वह शहीद हो गए। वह अपने पीछे पत्नी हरदीप कौर (25 साल), 3 महीनों का लड़का फतेहवीर सिंह व एक डेढ वर्षीय लड़की को छोड़ गए हैं। शहीद कुलवंत सिंह के पिता बलदेव सिंह भी सेना में 1990-91 के आसपास शहीद हो गए थे, जोकि उस समय सुनाम जिला संगरूर में थे।

शहीद हरकृष्ण सिंह का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

  • शहीद की दो वर्षीय बेटी व पत्नी ने दी शहीद की चिता को मुखाग्नि
  • सीएम मान ने शहीद के परिवार के साथ फोन पर की बात

गुरदासपुर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सैनिकों की गाड़ी पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए (Gurdaspur) गुरदासपुर के गांव तलवंडी भारथवाल के सिपाही हरकृष्ण सिंह का शनिवार को सरकारी सम्मान के साथ उनके पेतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके समूह ग्रामीणों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी। शहीद कांस्टेबल की दो वर्षीय बेटी व पत्नी ने शहीद की मृत देह को मुखाग्नि दी। शहीद के माता-पिता ने कहा कि उनको अपने बेटे की शहादत पर गर्व है, उसने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। वहीं सीएम भगवंत मान ने शहीद के परिवार से फोन पर बात करते कहा कि शहीद के परिवार की सभी मांगें पूरी की जाएंगी, पंजाब सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है।

Ludhiana News

शहीद के परिजनों ने सीएम मान से शहीद की याद में गांव में स्टेडियम बनाने की रखी मांग

आतंकवादी हमले में शहीद हुए कांस्टेबल हरकृष्ण सिंह के परिजनों ने कहा कि उनको अपने बेटे की शहादत पर गर्व है, उसने देश की खातिर अपनी जान कुर्बान कर दी है, जबकि उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि शहीद कांस्टेबल हरकृष्ण सिंह एक अच्छा खिलाड़ी था, इसलिए उसकी याद में गांव में एक स्टेडियम बनाया जाए व गांव में सरकारी स्कूल का नाम उसके नाम पर रखा जाए व गांव की धर्मशाला का नाम भी शहीद के नाम पर रखा जाए।

उन्होंने ये सारी मांगें सीएम मान के सामने रखीं व सीएम मान ने भरोसा दिया कि उनकी मांगें जल्द ही पूरी की जाएंगी और वह खुद उनके घर भोग पर जरूर आएंगे। वहीं शहीद के पिता व चाचा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा इन आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाए व सेना को भी आतंकवादियों को खत्म करने की इजाजत दी जाए ताकि किसी और सेना के जवान को आपनी जान न गवानी पड़े।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।