भोपाल में आज से खेलों की शुरूआत

Hanumangarh News
फिटनेस क्लबों को मिलेगी मान्यता

भोपाल (एजेंसी)। भोपाल में मंगलवार यानी आज नौ जून से बैडमिंटन, टेनिस, ट्रायथलन और हॉकी खेलों की शुरूआत की जा रही है। दूसरे चरण में प्रारंभ होने वाले बैडमिंटन, टेनिस, हॉकी और ट्रायथलन खेलों में 15 से 30 वर्ष तक आयु समूह के खिलाड़ी ही भागीदारी कर सकेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार टीटी नगर स्टेडियम में टेनिस, बैडमिंटन और ट्रायथलॉन खेलों में खिलाड़ी अभ्यास करेंगे जबकि हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम पर अभ्यास करेंगे। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत खेल विभाग द्वारा गाइड लाइन तैयार की गई हैं, जिसमें खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों को शामिल किया गया है। संचालक खेल और युवा कल्याण वी.के. सिंह ने विभागीय गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।