Get Rid of Ants: चींटियों से छुटकारा पाने के सबसे सस्ते और अचूक उपाय

Get Rid of Ants
Get Rid of Ants: चींटियों से छुटकारा पाने के सबसे सस्ते और अचूक उपाय

Get Rid of Ants: अक्सर घरों में चीटियों की परेशान हमेशा रहती है। अक्सर खाने पीने की चीजों में चीटियां लग जाती है। आज हम ऐसे आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप चीटियों को भगा पाएंगे। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिन्हें आजमाकर आपको चींटियों कि परेशानी से मुक्ति मिल सकती है। वहीं ये उपाय बहुत ही सस्ते ओर आसान है।

White Hair Treatment: सफेद बालों से पाना है छुटकारा तो अभी से इन हेयर तेल का करें इस्तेमाल!

Get Rid of Ants
Get Rid of Ants: चींटियों से छुटकारा पाने के सबसे सस्ते और अचूक उपाय

कपूर: मात्र 2 रुपए में आने वाली कपूर जो चींटियों को काबू में रखने के लिए सबसे प्रभावी उपाय है। कपूर को कपड़े की अलमारियों और बिस्तरों में रखने से इसकी खुशबू वहां फैल जाती है और गंध के कारण चींटियां वहां नहीं आती है। Get Rid of Ants

नमक: नमक ऐसी चीज है जो हर रसोई में मिल जाती है। सिर्फ आपको केवल इतना करना है कि पानी में काफी सारा नमक डालकर उसे उबाल लें। फिर उसको ठंडा होने पर उसे एक स्पे्रयर में भर दें। और फिर जहां पर चीटियों की संख्या अधिक हो वहां पर इस पानी का स्प्रे करें चीटियों के एंट्री पॉइंट वाले स्थान पर भी इस पानी का स्पे्र करें इससे चीटियां आपके घर में नहीं आयेगी।

लौंग: लौंग से भी चीटियां व कीड़े मकोड़ों को भगाने का इस्तेमाल किया जाता है। और ये उपाए काफी लाभदायक है, लौंग को जहां जहां चीटियों है वहां पर रखा जा सकता है। लौंक की महक इतनी तेज होती है जिससे चींटीयां पास में नहीं आती है।

Coriendar Water Benefits: इस बीज का पानी, लिख देगा आपके स्वास्थ्य की नई कहानी, फालतु की चर्बी होगी कम, शरीर में बढ़ेगा दम-खम!

चॉक: चॉक भी चीटियों को भगा सकती है और इसमें कैल्शियम काबोर्नेट पाया जाता है। जिस वजह से चीटियां इससे दूर रहती है और चॉक से खींची गई रेखा चींटियों के लिए लक्ष्मण रेखा बन जाती है जिसे वो पार नहीं कर पाती। इसलिए चॉक भी चीटियां भगाने का उत्तम साधन है।

मिर्च: चींटियों की संख्या बहुत अधिक है तो उस स्थान में जरा सी मिर्च बुरक दें, तो चींटियां तुरंत गायब हो जाएंगी और फिर उस स्थान पर नहीं आएंगी।

आटा: चींटियां भगाना के घरेलू नुस्खों में आटा एक सबसे सस्ता उपाय है। चींटियां आटा देखकर भी भागती है इसलिए आपको जहां चींटियां दिखाई दे तो वहां आटा छिड़क दें।

नोट: लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी के लिए प्रदान की गई है। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।