सोनाली फोगाट हत्या केस में गोवा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, ओरापियों ने दी थी ड्रग्स, जानें, क्या है मामला

पणजी। (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा की भाजपा नेता व टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार हो गया है। गोवा पुलिस ने आज बड़ा खुलासा किया है। आईजी ओमवीर सिंह के अनुसार, हमने सीसीटीवी फुटे रिकवर किया जिसमें सुधीर सांगवान और सुखविंदर, सोनाली फोगाट के साथ पार्टी करते हुए दिखाई नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपी सुखविंदर ने इस बात को माना है कि सोनाली को लिक्विड के रूप में ड्रग्स दिया गया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि सोनाली को टॉयलेट में लेकर गए थे, वे 2 घंटे तक वहीं रहे। अंदर क्या हुआ ये उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि आगे का पता लगा सके। आपको बता दें कि सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर कई चाटों के बारे में खुलासा हुआ है।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया हुआ है

गोवा पुलिस ने टिकटॉक स्टार एवं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या के मामले में उनके निजी सचिव सुधीर सांगवन और सुखविन्दर वासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक जव्बा दलवी के अनुसार सुधीर और सुखविन्दर को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। दोनों सुश्री फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे थे। भाजपा नेता के भाई रिंकू धाखा ने बुधवार को अंजुना पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। सुश्री फोगाट की मौत के बारे में शुरू में बताया गया था कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी जान चली गई,लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर कई चोट के निशान पाये जाने की बात सामने आई। विपक्षी दलों ने प्रमोद सांवत नीत गोवा सरकार पर अनिभेत्री की हत्या के मसले को लेकर हमले तेज कर दिये हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।