खुशखबरी: अब एससी कैटेगरी के छात्र-छात्राएं साइकिल पर जाएंगे स्कूल

छठी कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल पसंद कराने के लिए 22 और 23 अगस्त को लगेगा साइकिल मेला

  • 22 को बड़ागुढ़ां, डबवाली व ऐलनाबाद ब्लॉक के विद्यार्थी लेंगे भाग लेंगे
  • 23 को ओढ़ां, नाथूसरी चोपटा, रानियां व सरसा ब्लॉक के पात्र विद्यार्थी करेंगे शिरकत

सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा) राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले एससी कैटेगिरी के विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग फ्री साइकिल मुहैया कराने जा रहा है। वर्ष 2022-23 में छठी कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी, जिनके गांव में मिडिल स्कूल नहीं है और उस गांव से मिडिल या हाई स्कूल की दूरी कम से कम दो किलोमीटर या उससे अधिक है। ऐसे विद्यार्थियों को जिला मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल में बनाए रखने के लिए फ्री साइकिल प्रदान की जाएगी। फ्री साइकिल प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर 22 व 23 अगस्त को साइकिल मेले का आयोजन किया जाएगा। साइकिल मेला पुलिस लाइन स्थित डीएवी स्कूल में लगाया जाएगा। दोनों दिन अलग-अलग ब्लॉकों के पात्र विद्यार्थी साइकिल मेले में हिस्सा लेंगे। साइकिल मेला प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तक लगाया जाएगा। डीएवी स्कूल पुलिस लाइन में लगाए जा रहे दो दिवसीय साइकिल मेले में दोनों दिन अलग-अलग ब्लॉकों के विद्याार्थियों को बुलाया गया है। मेले के प्रथम दिन यानि 22 अगस्त को बड़ागुढ़ां, डबवाली व ऐलनाबाद ब्लॉक के विद्यार्थी भाग लेंगे। जबकि दूसरे दिन 23 अगस्त को ओढ़ां, नाथूसरी चोपटा, रानियां व सरसा ब्लॉक के पात्र विद्यार्थी शिरकत करेंगे।

तीन हजार रुपये प्रति साइकिल दी जाएगी सहायता

शिक्षा विभाग की ओर से दो साइज की साइकिल के अनुसार विद्यार्थियों को पैसे दिए जाएंगे। इसमें 20 इंच साइकिल के लिए 2800 रुपये और 22 इंच साइकिल के लिए 3000 रुपये जीएसटी व टैक्स सहित प्रदान किए जाएंगे। यह राशि विद्यार्थियों को खाते में विभाग की ओर से डाली जाएगी। अगर कोई विद्यार्थी निर्धारित राशि से ज्यादा की साइकिल पसंद करता है तो उसे बाकी के पैसे खुद वहन करने होंगे।

शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले एससी कैटेगिरी के विद्यार्थियों को फ्री साइकिल मुहैया कराने के लिए 22 अगस्त से दो दिवसीय साइकिल मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में छठी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल दी जाएगी।
– हरबंस सिंह, एईईओ व नोडल अधिकारी साइकिल मेला सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here