उपहार पाकर हुए गदगद, नामचर्चा में मिला सम्मान

Naamcharcha sachkahoon

रायसिंहनगर (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक की नामचर्चा में भाग लेने के लिए पहुंचे सच कहूं के पाठक सम्मान पाकर (Naamcharcha) गदगद हो उठे। मौका था नामचर्चा घर में आयोजित नामचर्चा के दौरान सच कहूं के स्थानीय एंजेसी होल्डर नरेश ठक्कर इन्सां ने ब्लॉक जिम्मेवारों के सहयोग से पाठकों को सच कहूं सर्कुलेशन इनामी योजना के विजेता पाठकों को पुरस्कार वितरण करने का। ब्लॉक जिम्मेवारों ने साध संगत से घर घर सच कहूं अखबार लगाने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व नाम चर्चा की शुरूआत विनती का शब्द बोल कर की गई। कविराज भाईयों ने गुरु का यशोगान कर साध संगत को किया निहाल किया।

45 मैम्बर चंद्र प्रकाश तनेजा इन्सां ने साध संगत को बचत के लिए प्रेरित करते हुए घर में प्रयोग की जाने वाली सामान्य बिजली उपकरणों के प्रयोग के सामान्य बदलाव से ही हम काफी बचत कर सकते हैं। जिससे इस महंगाई के दौर में काफी मदद मिल सकती है। उन्होंने साध संगत से बचत के महत्व को समझने की अपील की। (Naamcharcha)ग्रंथ से अमित सचदेवा इन्सां ने व्याख्या पढ़कर सुनाई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।