ब्लॉक मलोट ने 46 जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया राशन

Block Malout sachkahoon

138 मानवता भलाई कार्यों के अंतर्गत ब्लॉक मलोट की साध-संगत हमेशा ही मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहती है

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह मौके रविवार को पंजाब की साध-संगत द्वारा राजगढ़ सलाबतपुरा में पवित्र भंडारा रूपी नामचर्चा धूमधाम से सम्पन्न होने की खुशी में ब्लॉक मलोट (Block Malout) की साध-संगत द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया।

जानकारी देते ब्लॉक मलोट (Block Malout) के जिम्मेवार रमेश ठकराल इन्सां, अमरजीत सिंह बिट्टा इन्सां, सतपाल इन्सां, शंभू इन्सां, संजीव धमीजा इन्सां, सेवादार सुनील जिन्दल इन्सां व रिंकू बुर्जों इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पवित्र रूहानी स्थापना माह मौके पंजाब की साध-संगत द्वारा शाह सतनाम जी रूहानी धाम डेरा राजगढ़ सलाबतपुरा जिला बठिंडा में पवित्र भंडारा रूपी नाम-चर्चा धूमधाम से सम्पन्न होने की खुशी में ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम मलोट में सुरेश गोयल इन्सां और समूह गोयल परिवार के सहयोग के साथ 46 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया, राशन में आटा, दालें, घी, नमक, मिर्च, मसाला व ओर भी घरेलू समान दिया गया है।

जिम्मेवारों (Block Malout) ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 138 मानवता भलाई कार्यों के अंतर्गत ब्लॉक मलोट की साध-संगत हमेशा ही मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहती है और आगे से भी और भी बढ़चढ़कर मानवता भलाई के कार्य जारी रहेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।