हादसा होने पर कारोबारी को मुआवजा दे सरकार : इंडस्ट्री चैंबर

Sangrur District Industry

शैलर उघोग के लिए सरल पॉलिसी बनाए सरकार

  • डा. शर्मा चेयरमैन व घनश्याम बने वाइस चेयरमैन

मानसा। संगरूर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री चेंबर की कार्यकारिणी कमेटी की पहली बैठक ज़िला अध्यक्ष संजीव चोपड़ा किटी के नेतृत्व में हुई। जिसमें पंजाब सरकार से माँग की गई कि किसी भी उघोगपति या कारोबारी के व्यापारिक स्थल पर हादसा, आग लगने की घटना या प्रकृतिक आपदा से होने वाले नुक़सान का मुआवज़ा पंजाब सरकार दे। बैठक में उघोगपतियों ने कहा कि पिछले दिनों में कई ऐसे हादसे हो चुके हैं और पीड़ित नुक़सान से उभर नहीं सके हैं । इस दौरान सरकार से माँग की गई कि शैलर उघोग के लिए सरल पालिसी बनाई जाए। इस सिलसिले में उघोगपति जल्द खाघ आपूर्ति मंत्री से मिलेंगे। नई इंडस्ट्री पालिसी के संबंध में भी संगरूर चेंबर ने सरकार के समक्ष अहम सुझाव रखे हैं । बैठक में चेंबर की नई टीम का एलान किया गया।

जिसमें डा एआर शर्मा को चेयरमैन, घनश्याम कांसल को वाइस चेयरमैन, एमपी सिंह को महासचिव और प्रेम गुप्ता को वित्त सचिव बनाया गया । इसके अलावा वीपी सिंह, विजय गुप्ता, मेघराज गोयल व केएम गुप्ता को पेट्रन, डिंपल गर्ग व संजय गोयल को ज़िला को आरडीनेटर, सजीव सूद, अमन ज़ख़्मी, संजीव गोयल, राजीव बांसल मक्खन, वितेश गर्ग, जतिन मित्तल, जसवंत सिंह, सुनील गोयल, भारत भूषण, भीम सेन, राम निवास, संजय गर्ग, स्वर्णजीत सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है । गौरव मघान व वितेश गोयल को प्रबंधकीय सचिव, मुनीश गर्ग, राजकुमार को कार्यकारिणी सचिव, विजय मोहन को पीआरओ, सुशील कांसल व करमवीर सिंगला को प्रेस सचिव और विशाल गर्ग को भवन प्रभारी बनाया गया है ।इस मौक़े पर इंजीनियर राजेश गर्ग, गोरा लाल, विशाल गुप्ता, अमर सिंह, उपिंदर गर्ग, राजेश सिंगला , प्रभात गुप्ता, त्रिलोचन सिंह, नरिंदर गर्ग, अमर गुप्ता आदि हाज़िर थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।