वायु गुणवत्ता में बेहतरीन सुधार, एक्यूआई ‘अच्छी’ श्रेणी में दर्ज
Delhi NCR weather update: नोएडा/नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा ने लोगों को गर्मी से राहत दी है और साथ ही जहरीली हवा से भी मुक्ति दिलाई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अब कई पहाड़ी क्षेत्रों से भी बेहतर स्थिति में पहुंच चुका है। Delhi NCR weather News
15 जुलाई की सुबह तक, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अनेक इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘अच्छी’ श्रेणी में दर्ज की गई। Delhi Rains
दिल्ली के अलीपुर में AQI 32, आनंद विहार और करणी सिंह शूटिंग रेंज में 43, अशोक विहार (42), बवाना (44), बुराड़ी क्रॉसिंग (41) और चांदनी चौक (40) जैसे क्षेत्रों में भी वायु बहुत शुद्ध रही। राजधानी का औसत AQI लगभग 40 रहा, जिसे कई हिल स्टेशनों से भी बेहतर माना जा सकता है।
नोएडा में | Delhi NCR weather News
सेक्टर 125 में AQI 41,
सेक्टर 1 में 35,
सेक्टर 62 में 62 (जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है)।
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-III में AQI 50, और नॉलेज पार्क-V में 64 दर्ज किया गया। गाजियाबाद के इंदिरापुरम (37), संजय नगर (41) और वसुंधरा (38) में भी हवा की गुणवत्ता बेहद बेहतर रही। कुल मिलाकर, दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश क्षेत्रों में AQI 30 से 50 के बीच रहा, जो साफ और स्वच्छ वायुमंडल का संकेत है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 15 जुलाई से 20 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन गर्जना के साथ वर्षा होने की संभावना बनी रहेगी। Delhi NCR weather News
15 से 18 जुलाई तक अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस,
न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहेगा।
इस दौरान नमी का स्तर 85% से 90% तक हो सकता है, जिससे कुछ क्षेत्रों में उमस की समस्या बनी रह सकती है। 19 और 20 जुलाई को भी बिजली-गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इन दिनों अधिकतम तापमान बढ़कर 35 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री तक पहुंच सकता है। Delhi NCR weather News
New York Flood: न्यूयॉर्क व न्यू जर्सी में बाढ़ का कहर, आपातकाल घोषित