बेटियों की आर्थिक सहायता के लिए दौड़ा गुरुग्राम

Gurugram ran for financial assistance sachkahoon

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बढ़ाया हौंसला

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। कोरोना के कारण जान गंवाने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स बेटियों की आर्थिक सहायता के लिए ‘हमारी बेटियां हमारी शान रन एंड वॉक’ का आयोजन गुरुग्राम स्थित लेजरवैली पार्क में किया गया। जहां हजारों की संख्या में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए हर उम्र और हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। रन एंड वॉक नामक इस 5 किलोमीटर की प्रतियोगिता में कई प्रसिद्ध महिला हस्तियां भी शामिल हुईं।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सरसा की सांसद सुनीता दुग्गल व भाजपा के प्रदेश महामंत्री रविंद्र राजू, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल, कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

इस दौरान दंगल गर्ल बबीता फोगाट प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने पहुंची। विजेताओं को सम्मानित भी किया। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कार्यक्रम की तारीफ की। हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने देश की बेटियों से कहा कि जैसी आपकी मति होगी वैसी आपकी गति होगी, जो आप चाह लो वो आप पा लोगे, आपको कोई नहीं रोक सकता। बस अपने पथ पर आगे बढ़ते जाओ। हमारी बेटियां हमारी शान रन एंड एवं का आयोजन एबोड फर्स्ट फाउंडेशन के इनिशिएटिव डीजी युवा एवं एनआरआई सेल भाजपा हरियाणा के सह सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बबिता फोगाट ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

ये रहा परिणाम

पांच किलोमीटर के इस दौड़ में वीमेंस केटेगरी में भारती पहले, तन्वी दूसरे, अर्पिता तीसरे, पुरुष कैटेगरी में शुभम पहले, सुमित दूसरे और ललित तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को इनाम राशि एवं कूपन और सर्टिफिकेट दिया गया।

कोरोना काल में अनाथ हुई बेटियों को मिलेगी मदद

एनआरआई सेल भाजपा हरियाणा के संयोजक संदीप देसवाल ने इस मौके पर कहा ईनाम तो बहाना है, बेटियों को आगे पहुंचना है। ‘हमारी बेटियां-हमारी शान दौड़’ का आयोजन कोरोना के कारण जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों, मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ और आर्म्ड फोर्सेज के जवानों की बेटियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करने के मकसद से किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।