शुभम तोमर ने सीबीएसई क्लस्टर में झटके 2 गोल्ड मैडल

Baraut News
शुभम तोमर ने सीबीएसई क्लस्टर में झटके 2 गोल्ड मैडल

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल ने किया छात्र को पुरस्कृत | Baraut News

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। बड़ौत क्षेत्र के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल (Gurukul International School) के कक्षा 12 वीं के छात्र शुभम तोमर ने सी.बी.एस.ई क्लस्टर अंडर17, 2023-24 के तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता मे जमदग्नि पब्लिक स्कूल लक्सर हरिद्वार में कोच कपिल तोमर और अश्वनी तोमर के नेतृत्व में 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ स्पर्धा में प्रथम स्थान के साथ 2 गोल्ड मेडल प्राप्त किए। शुभम तोमर के स्कूल पहुंचने पर स्कूल संस्थापक प्रोफेसर बलजीत सिंह आर्य, स्कूल प्रबंध निदेशक डॉ० अनिल आर्य, प्रधानाचार्य, डॉ० राजीव खोखर ने प्रतीक चिन्ह देकर पुरुस्कृत किया गया। डॉ अनिल आर्य ने बताया कि छात्र शुभम तोमर खेलो के माध्यम से स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है।उन्होंने कहा कि शुभम तोमर 5 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ जायेगा। उन्होंने उसके उज्ज्वल भविष्य और सफलता की कामना की। Baraut News

यह भी पढ़ें:– Robbery: पिस्तौल के बल पर पैट्रोल पंप पर लूट