पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी में निकाली जागो

सरसा। पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी का साध-संगत में अलग ही जुनून सवार है। जिसका नजारा नामचर्चा में साफ देखने को मिला। नामचर्चा में पहुंची अलग-अलग जोनों व गांवों की साध-संगत ने जागो व ढोल नगाड़े बजाते हुए नाम चर्चा पंडाल में प्रवेश किया। महिला अनुयायियों के साथ-साथ पुरुष श्रद्धालुओं ने भी जागो निकालकर खुशी मनाई। इसके अलावा डेरा अनुयायी अपने-अपने वाहनों के काफिलों में एमएसजी लिखित बड़े-बड़े झंडे लगाकर नामचर्चा में पहुंचे।

रिकॉर्डिड लाइव वचन सुन साध-संगत में बही वैराग्य की अश्रु धारा

नामचर्चा पंडाल में महिला व पुरुषों की साइड में दो अलग-अलग बड़ी एलईडी स्क्रीन्स लगाई गई। जिसमें 17 जून को बरनावा आश्रम से पूज्य गुरु की लाइव वाली वीडियो क्लिप को चलाया गया। जैसे ही स्क्रीन्स पर पूज्य गुरु जी की वीडियो को प्ले किया गया तो नामचर्चा पंडाल धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा के पवित्र व इलाही नारे से गुंज उठा और साध-संगत ने फूल बरसाकर व पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। वहीं इस दौरान साध-संगत में वैराग्य की अश्रु धारा बहने लगी।

139 मानवता भलाई कार्यों के लिए किया प्रेरित

स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में विशेष रूप से पहुंचे प्रदेश के यूथ 45 मैंबर राकेश बजाज इन्सां व मनोज इन्सां ने सर्वप्रथम उपस्थित साध-संगत को फादर्स डे व पूज्य गुरु जी के आगमन की इलाही नारा लगाकर बधाई दी। इसके पश्चात उन्होंने साध-संगत को 139 मानवता भलाई कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने साध-संगत से आह्वान से किया जब भी बरनावा आश्रम से पूज्य गुरु जी का कोई बुलावा आये तो सभी ने गुरु जी के वचनों पर फूल चढ़ाते हुए वहां पहुंचकर गुरु जी के दर्शन करने है और इस दौरान प्रशासन का भी भरपूर सहयोग करना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।