Roadways Bus Accident: हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक सवारों को कुचला

Safidon News
Safidon News: घटना स्थल पर पड़ी बाइक व बस। घटना के बाद सड़क पर बैठे आक्रोशित ग्रामीण व महिलाएं।

एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

  • गुस्साएं ग्रामीणों ने जींद-सफीदों मार्ग को किया जाम
  • ग्रामीणों ने गांव के बस अड्डे पर ब्रेकर व बसों के ठहराव की उठाई मांग

सफीदों (सच कहूँ/देविन्द्र कुमार)। Haryana Roadways Bus Accident: जींद रोड स्थित गांव बहादुरगढ़ के बस स्टैंड पर शुक्रवार को एक हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक चालक को कुचल दिया जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान गांव बहादुरगढ़ निवासी रघवीर (40) के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान गांव मुआना निवासी विजय के रूप में हुई। घटना को अंजाम देकर बस चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। दोनों बाईक सवारों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया।

जहां पर डाक्टरों ने रघबीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल विजय को प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण बस अड्डे पर एकत्रित हो गए। गुस्साएं ग्रामीणों ने सफीदों- जींद हाईवे जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि गांव के बस अड्डे पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए और यहां पर बसों का ठहराव सुनिश्चित करवाया जाए। ग्रामीणों का कहना था कि 4 महीने पहले उन्होंने हरियाणा रोडवेज के जीएम को पत्र लिखा था। Safidon News

जिस पर जीएम ने यहां पर बसों को रोकने की इजाजत दे दी थी लेकिन उन आदेशों के बावजूद भी रोडवेज बस चालक यहां पर बस नहीं रोकते और अधिक स्पीड से यहां से निकल जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जब रघुवीर गांव मुआना निवासी विजय के साथ बाइक पर सवार होकर गांव की सड़क से जींद रोड पर चढ़ने लगे तो एक रोडवेज बस चालक ने ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक को टक्कर दे मेरी और उन्हें कुचलते व घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। इस दौरान बस भी सड़क किनारे खाई में जा घुसी।

गांव के सरपंच शमशेर सिंह ने कहा कि 4 महीने पहले हरियाणा रोडवेज के जीएम द्वारा गांव बहादुरगढ़ के बस अड्डे पर बसे रुकने का भी पत्र दिया गया था, लेकिन उच्च अधिकारियों के आदेशों को अनदेखा करते हुए रोडवेज चालक बसों को यहां से निकालकर ले जाते हैं। जिस कारण गांव के यात्रियों और छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की बात सुनकर प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को तत्काल ब्रेकर बनवाने व बसों के रूकने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए और करीब एक घंटे से लगे जाम को खोल दिया। वहीं प्रशासन द्वारा मौके पर तत्काल ब्रेकर बनवा दिया गया।

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया | Safidon News

मृतक रघवीर अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चों को छोड़कर गया है। रघवीर ही परिवार में कमाने वाला था। वह खेती-बड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। त्यौहार के दिनों में परिवार पर यह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना को लेकर ग्रामीण भी काफी गमजदा है और गांव में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें:– पीसीआर डायल-112 व पुलिसकर्मियों को दिया गया बेसिक फर्स्ट एड सीपीआर का प्रशिक्षण