Roadways Bus Accident: जींद के पास पलटी हरियाणा रोडवेज बस, यात्रियों में मचा हड़कंप

Jind News
Jind News: सांकेतिक फोटो

जींद (सच कहूँ न्यूज़)। Roadways Bus Accident: हरियाणा में जींद जिले के अंतर्गत एक बस दुर्घटना सामने आई, जहां गांव मांडी कलां से जींद की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस गांव मोहनगढ़-खटकड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस में मौजूद सभी यात्रियों की जान सुरक्षित रही, जिससे बड़ी राहत मिली।

घटना के तुरंत बाद बस में सवार यात्रियों में घबराहट फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से नीचे उतर गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें लगीं, जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल जींद ले जाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात को सुचारु कराया।

बस पलटने के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर आवाजाही प्रभावित रही। प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है। यात्रियों का कहना है कि यदि बस की गति अधिक होती, तो नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था।

यह भी पढ़ें:– सूर्य नमस्कार योगासन के प्रति एक लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य – उपायुक्त सुशील सारवान