हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट

HBSE Results

 डीएलएड परीक्षाओं का रिजल्ट किया जारी

  •  प्रवेश परीक्षा 2020-22 के प्रथम वर्ष में 31.64 तथा द्वितीय वर्ष में 77.40 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास
  • प्रवेश परीक्षा 2021-23 के प्रथम वर्ष में 47.41 प्रतिशत भावी अध्यापक पास हुए
  • मई के मध्य तक जारी होगा 10वीं व 12वीं का वार्षिक रिजल्ट : शिक्षा बोर्ड चेयरमैन
  • एसएलसी को लेकर बढ़ी फीस पर पुनर्विचार करेगा शिक्षा बोर्ड : शिक्षा बोर्ड चेयरमैन
  • बच्चे छीनने की होड़ व फर्जी एसएलसी पर रोक के लिए लिया था फीस बढ़ोतरी का फैसला : चेयरमैन

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम इसी माह के अंत तक घोषित हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने एसएलसी को लेकर बढाई फिस पर पुनर्विचार करने की बात भी कही।

डीएलएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) का रिजल्ट जारी करते हुए चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा-2020-2022 प्रथम वर्ष की पास प्रतिशतता 31.54 रही है। वही डीएलएड प्रवेश परीक्षा-2020-2022 द्वितीय वर्ष की पास प्रतिशतता 77.40 रही है। उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा-2021-2023 प्रथम वर्ष की पास प्रतिशतता 47.41 रही है। गौरतलब है कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा दो वर्षीय कोर्स है। जिसे पास करके भावी अध्यापक तैयार होते हैं।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने कहा कि 10वीं व 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम इसी माह के मध्य तक जारी कर दिया जाएगा। वहीं स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट को लेकर तीन हजार रूपये फीस बढ़ाने पर हो रहे विरोध पर कहा कि ये सिस्टम के तहत लिया गया नीतिगत फैसला था, ताकि बच्चों छिनने के लिए स्कूलों के बीच मची होड़ रोकी जा सके और स्कूलों की मनमानी पर रोक लगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार 867 एसएलसी फर्जी जारी हुई थी।

जिसको लेकर 6 हजार बच्चों का रिजल्ट रोका गया और 100 स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया कर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी। चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड नक़ल पर लगाम लगाने में काफी हद तक कामयाब हुआ है। ऐसे में ये बोर्ड देश के अग्रणीय बोर्डों की श्रेणी में आ रहा है।
                                                                      डॉ. वीपी यादव चेयरमैन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।