जिला जल संसाधन योजना तैयार: अरोड़ा

dirty water supply sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्ष केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा है कि जिला जल संसाधन योजना 2022-25 तैयार की गई है जिसके तहत राज्य मेंं हर साल जल की कमी के साथ-साथ जलभराव वाले क्षेत्रों के लिए ठोस एवं कारगर कदम उठाए जाएंगे। प्राधिकरण की अध्यक्ष मंगलवार को राज्य में स्थाई जल संसाधन प्रबंधन एवं योजना क्रियान्वयन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में जल संसाधन के अधीक्षक अभियंता, सघन एवं जल प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि जल संसाधन योजना 2022-25 प्रदेश के 22 जिलों के लिए स्थायी जल प्रबंधन और योजना क्रियान्वयन की दिशा में बेहतर कार्य करेगी। इस कार्ययोजना के तहत पानी की कमी के साथ जल भराव वाले क्षेत्रों में आगामी तीन साल के दौरान पानी के अंतर को 45 प्रतिशत तक कमी लाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस योजना से पहले साल मे 10 प्रतिशत, दूसरे साल में 15 प्रतिशत तथा तीसरे साल में 20 प्रतिशत पानी की कमी और जल भराव की समस्या को दूर किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री के निदेर्शानुसार सभी जिलों में 24 अक्तूबर तक लागू किया जाएगा

श्रीमती अरोड़ा ने जिला यमुनानगर और अंबाला में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दोनों जिलों ने जल भराव एवं जल प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी कार्य किया हैं। उन्होंने सभी जिलों के लिए एकीकृत और समग्र तीन वर्षीय ग्राम-स्तरीय जल कार्रवाई योजना तैयार करने के निर्देश दिये। इस योजना के क्रियान्वयन में पिछड़ने वाले जिलों के लिए सतही जल और भूजल के स्थाई जल के उपयोग को शामिल करके एक व्यापक स्तर की योजना बनाकर क्रियान्वित करने की आवश्यकता है जिसका उपयोग बढाकर और अधिक सकारात्मक परिणाम लाए जा सके। इसके लिए प्रत्येक जिले से कम से कम दो नवीन परियोजनाओं को आमंत्रित किया जाए और इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर अधिक निगरानी की जानी चाहिए। मुख्य अभियंता सतबीर सिंह कादियान ने कहा कि जल संसाधन प्राधिकरण एवं जल प्रबंधन विभाग का यह महत्वपूर्ण एक सूत्रीय कार्यक्रम है। इस द्विवार्षिक जल प्रबंधन योजना को मुख्यमंत्री के निदेर्शानुसार सभी जिलों में 24 अक्तूबर तक लागू किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।