स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को मलेरिया के प्रति किया जागरूक

Fazilka News
सीएचसी खुईखेड़ा के अंतर्गत आते गाँव बेगांवाली में जागरूकता फैलाते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी।

सीएचसी खुईखेड़ा के अंतर्गत बेगांवाली में जागरूकता कैंप आयोजित

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। सिविल सर्जन फाजिल्का (Fazilka) डॉ. सतीश गोयल, जिला महामारी अधिकारी डॉ. रोहित गोयल व सीएचसी खुईखेड़ा के सीनीयर मेडिकल अफसर डॉ. विकास गांधी के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों द्वारा लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जिसके तहत आज सीएचसी खुईखेड़ा के अंतर्गत आते गाँव बेगांवाली में जागरूकता कैंप लगाया गया।

इस मौके पर हेल्थ वर्कर (Health Worker) अरविंद कुमार ने लोगों को मलेरिया बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मलेरिया से बचने के लिए अपने घरों के आसपास व घरों में रखे खाली बर्तनों में साफ पानी अधिक दिनों तक जमां न रहने दें क्योंकि मलेरिया का मच्छर गंदे पानी पर पनपता है और ज्यादातर रात के समय में काटता है।

उन्होंने बताया कि सिर दर्द व तेज बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र (Health Center) में जाकर डॉक्टर को दिखाए। इसके अलावा घरों में रखे कूलरों, गमलों व फ्रिजों की टे्र को सप्ताह में एक बार साफ जरूर करें, ऐसी सावधानियां बरतकर ही हम मलेरिया से बच सकते हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों दुआरा प्रतिदिन गावों में घर-घर जाकर उनके फ्रिज की ट्रे, गमलों व गलियों नलियों आदि में खड़े पानी की जाँच की जा रही है। ताकि मलेरिया के लारवे को वही पर ही नष्ट किया जा सके। इस मोके पर सीएचओ रचना, हेल्थ वर्कर अरविंद कुमार, एएनएम रीटा, आशा फेसीलिटेटर सीमा रानी, समूह आशा वर्कर व आँगनबाड़ी वर्कर भी उपस्ति थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here