जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। मंगलवार को जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत चहल ने लघु सचिवालय स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। चेकिंग अभियान के दौरान डीडीपीओ ने एडीसी कार्यालय में कार्यरत परियोजना अधिकारी जितेन्द्र को अपने कार्यालय में हीटर का प्रयोग करते पाया। इस पर अधिकारी द्वारा उस पर 5 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। इसके बाद डीडीपीओ लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल स्थित एसपी कार्यालय में पहुंचे। यहां चैकिंग के दौरान उन्होंने कैंटीन में हीटर चलते देखा। इस पर अधिकारी ने कैंटीन संचालक पर भी 5 हजार रुपये का जुर्माना किया।
डीडीपीओ चहल ने बताया कि उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सभी सरकारी कार्यालयों में हीटर पर अंकुश लगाया गया है। जारी आदेशों में उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा था कि वे अपने कार्यालयों में बिजली हीटरों का प्रयोग ना करें। कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अगर हीटर का प्रयोग करते हुए पाया जाता है तो उस स्थिति में बिजली खपत की राशि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी से वसूल की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















