‘रोहतक पीजीआई में रोजाना तीन हजार कोरोना टेस्ट’

Rohtak PGI sachkahoon

तीसरी लहर को लेकर प्रशासन अलर्ट, कोविड कंट्रोल रूम खोला

  • कुलपति बोली: आक्सीजन व आईसीयू बैड मरीजों के लिए तैयार

  • ओपीडी में कार्ड बनाने के समय में किया बदलाव

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पीजीआई प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। पीजीआई प्रबंधन ने बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अतिरिक्त प्रबंध किए हैं। पीजीआई में प्रतिदिन तीन हजार के करीब लोगों को कोरोना टैस्ट किए जा रहे हैं। साथ ही आक्सीजन व आईसीयू बैड भी तैयार किए गए हैं। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीजीआई की कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना ने कहा कि ओमीक्रोन वॉयरस की रफ्तार बहुत तेज है, इसलिए अचानक इसके केसों में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी हो रही है और जैसे-जैसे केस बढ़ेंगे अस्पतालों में बैड भी भरने लगेंगे, ऐसे में पीजीआईएमएस प्रशासन उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि हमें ओमीक्रोन वॉयरस को हल्के में नहीं लेना चाहिए, यह अभी डेल्टा वायरस जैसा घातक है या नहीं अभी कहना मुश्किल होगा, क्योंकि अभी भारत में इसकी शुरूआत ही हुई है।

डॉ. अनिता सक्सेना ने कहा कि पीजीआईएमएस में अभी तीन हजार टैस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। साथ ही बुधवार से चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी में कार्ड बनाने के समय में बदलाव किया गया है और अब सुबह साढ़े आठ बजे से 11 बजे तक ही कार्ड बनेंगे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर ने बताया कि संस्थान के बाद 920 आक्सीजन बैड व 202 आईसीयू बैड मरीजों के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संस्थान में 206 आक्सीजन कंस्ट्रेटर व 1 हजार डी टाइप आक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।