डाडम में पहाड़ खिसकने की जांच करेगी पांच सदस्यीय कमेटी

Bhiwani Dadam Accident sachkahoon

अब तक पांच शव हुए बरामद

तोशाम (सच कहूँ/वीरेन्द्र)। भिवानी के डाडम पहाड़ में एक जनवरी को हुए पहाड़ खिसकने के मामले में अब एक जांच कमेटी का गठन किया गया है, ताकि पहाड़ खिसकने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। डाडम पहाड़ी में हुए हादसे की जांच को लेकर उपायुक्त द्वारा एडीसी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी रेस्क्यू ऑप्रेशन पूरा होने के बाद दो दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। डाडम पहाड़ी में खनन के दौरान पहाड़ दरकने से हुए हादसे को लेकर भिवानी के उपायुक्त रिपुधमन सिंह द्वारा इसकी जांच को लेकर 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी का नेतृत्व एडीसी राहुल नरवाल करेंगे। एडीसी के अलावा तोशाम के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट, एएसपी भिवानी, डीएफओ जितेंद्र अहलावत, और माइनिंग ऑफिसर भिवानी भूपेंद्र सिंह इसके सदस्य होंगे। कमेटी मामले की गहनता से जांच कर दो दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

गौरतलब है कि एक जनवरी को हुए पहाड़ खिसकने के मामले में अब तक पांच शव निकाले जा चुके हैं तथा दो लोग घायल हैं। एनडीआरएफ की टीम जो यहां पहाड़ के नीचे दबे वाहनों की जांच कर रही हैं, वह पहाड़ के बड़े पत्थरों को छोटे विस्फोटक के माध्यम से तोड़ते हुए रेस्क्यू ऑप्रेशन चला रही हैं। एनडीआरएफ की टीम के अनुसार खोजी कुत्तों के माध्यम से पहाड़ के नीचे दबे होने की संभावनाओं की तलाश की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।