सराहनीय : सुखदुआ समाज ने गोद ली बेटी

Sukhdua society adopted daughter sachkahoon

भव्य समारोह के साथ किया जलवा पूजन

  • बेटियों से ही संसार बढ़ता है : रेश्मा

सच कहूँ/बिन्टू श्योराण, नरवाना। जहां एक ओर बेटियों को पैदा होने से पहले ही कोख में मार दिया जाता है। वहीं नरवाना क्षेत्र में सुखदुआ समाज ने एक बेटी को गोद लेकर इतिहास रचा है। सुखदुआ समाज का कहना है कि बेटियों से ही संसार बढ़ता है और बेटियां ही समाज का अस्तित्व है। बता दे कि सुखदुआ रेश्मा माई ने एक बेटी को गोद लिया है। बेटी के नामकरण पर हिसार रोड़ स्थित आश्रय स्थल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया और बेटी का नामकरण किया गया। रेश्मा माई ने बताया कि बेटी का नाम काव्या रखा है। उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा थी कि एक बेटी को गोद लिया जाए। रेश्मा माई ने कहा कि बेटियां दो घरों को बसाती हैं। पहले पिता का घर और उसके बाद ससुराल का घर बसाती है। उन्होंने बताया कि एक गरीब परिवार के घर पर कई बेटियां थी तो उन्होंने एक बेटी को गोद लिया है। रेश्मा माई ने कहा कि बेटियों से ही संसार बढ़ता है। उन्होंने समाज को एक संदेश देते हुए कहा कि अगर बहू चाहिए तो बेटी को भी पैदा करना होगा।

इस अवसर पर आस-पास के क्षेत्र से सुखदुआ समाज के लोगों सहित शहर के लोग भी मौजूद थे। ढोल व डीजे की थाप पर सुखदुआ समाज के लोग जमकर नाचें और बेटी को गोद लेने की खुशी मनाई। वहीं शहर के लोगों ने भी रेश्मा माई की इस पहल की प्रशंसा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।