बिठमड़ा की छोरियों ने नेशनल में जीता कांस्य

Girls of Bithmada won bronze SACHKAHOON

सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र, उकलाना। खंड का डीसीएम स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी परचम लहराता आ रहा है। हाल ही में मध्य प्रदेश के जबलपुर में 26 से 30 दिसम्बर तक आयोजित सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में हरियाणा की खो-खो टीम में डीसीएम के दो खिलाड़ियों ने नेशनल स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया। इस टीम में डीसीएम स्कूल बिठमड़ा की दो होनहार छात्राओं मीनू और स्वीटी ने हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रर्दशन कर राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल किया। मैडल जितने की सूचना जब उनके स्कूल व गांव वालों को मिली तो गांव में उत्सव सा माहौल देखने को मिला।

विजेता खिलाड़ी स्वीटी व मीनू को गांव वालों ने नोटों के हार पहनाकर विजयी झुलूस निकाला। विजयी जूलुस में गांव के गणमान्य व्यक्ति, स्कूल छात्र, कोच, स्कूल निदेशक संजय धतरवाल तथा सभी अध्यापक शामिल होकर होंसला बढ़ा रहे थे। संजय धतरवाल ने इस उपलब्धि पर कहा कि जब कोई बच्चा सफल होता है तो सबसे ज्यादा खुशी उसके माता-पिता व उसके अध्यापक को होती है। हमारे दोनों बच्चों ने अच्छा खेलते हुए मैडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। इसके लिए कोच राजेश को भी मैं बधाई देना चाहूंगा जिन्होंने इन छात्राओं को कड़ी मेहनत करवाकर इस मुकाम तक पहुंचाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।