हेपेटाइटिस बी एवं सी का इलाज संभव: कंबोज

World Hepatitis Day sachkahoon

विश्व हेपेटाइटिस दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर नागरिक अस्पताल में बुधवार को जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डॉ. रोहताश कुमार डिप्टी सिविल सर्जन ने किया। डॉ. रोहताश ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हेपेटाइटिस काला पीलिया का इलाज नागरिक अस्पताल में मुफ्त किया जा रहा है, जिसके लिए दवाओं व टेस्ट हेतु कूपन मरीजों को फ्री में उपलब्ध करवाए जाते है। समय-समय पर इसकी जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार व स्क्रीनिंग हेतु कैंपों का आयोजन जिले के अलग-अलग स्थानों पर किया जाता है। इस अवसर पर सीनियर कंसल्ट एवं भूतपूर्व महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग हरियाणा डॉ. सूरजभान कंबोज ने बताया कि हेपेटाइटिस बी एवं सी का इलाज संभव है तथा इसका इलाज मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर लेना चाहिए। इस दिवस के अवसर पर जिला कारागार सरसा तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जांच कैंप का आयोजन किया गया और काला पीलिया बीमारी के लक्षण बचाव एवं इलाज बारे लोगों को जागरुक किया गया।

जून 2021 तक 1629 मरीज मिले पॉजीटिव

उप सिविल सर्जन डॉ. विपुल गुप्ता ने बताया कि जून 2021 तक 1629 मरीज पॉजीटिव पाए गए। जिनमें से 1519 मरीजों द्वारा अपना इलाज पूर्ण कर लिया है, वह शेष मरीजों का इलाज नागरिक अस्पताल सरसा में चल रहा है। वहीं अब तक जिला जेल में 90 स्क्रीनिंग कैंप लगाए जा चुके हैं तथा 4090 जेल कैदियों की जांच करते हुए 587 कैदियों को इस बीमारी से ग्रस्त पाया गया है, जिसमें से 96 जेल कैदियों का इलाज पूर्ण कर लिया गया है एवं शेष मरीजों का इलाज जारी है।

हेपेटाइटिस के बचाव

अल्कोहल, तंबाकू, ड्रग्स के सेवन से बचें, समय रहते टीकाकरण करवाएं और तनाव कम लें, मसालेदार और अधिक तेल वाले खानों का कम सेवन करें। तैलीय, मसालेदार, मांसाहारी और भारी खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें। हरी पत्तेदार सब्जियां, विटामिन-सी युक्त फल, शाकाहारी आहार, ब्राउन राइस, पपीता, नारियल पानी, सूखे खजूर, किशमिश, बादाम और इलायची का भरपूर सेवन करना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।