सरसा शहर का नया लुक देने की तैयारी

new look to Sirsa sachkahoon

5 करोड़ 86 लाख रुपए के टेंडर पारित

  • 42 पार्कों को बनाया जाएगा ओर बेहतर, दिखेगी हरियाली

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। नगर को आने वाले समय में नया लुक मिलेगा, इसके लिए नगर परिषद् प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। हालांकि सरसा शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर योजनाएं फिलहाल अधिकारियों की टेबल से हस्ताक्षरों के माध्यम से सहमति के रूप में आगे बढ़ रही हैं। मगर उम्मीद है कि आने वाले करीब एक माह के बाद इन योजनाओं को मूर्त रूप मिलने लगेगा और ज्यों ज्यों यह कार्य गति पकड़ेगा त्यों त्यों सरसा शहर की नई तस्वीर उभरने लगेगी।

यूं होगी ब्यूटीफिकेशन

सरसा शहर के ब्यूटीफिकेशन के लिए सबसे पहले नगर परिषद् प्रशासन की ओर से शहर के लगभग सभी 42 पार्कों को बेहतर और पूरी तरह से हरियाली के रंग में रंगने की तैयारी की जा रही है और इसके लिए 5 करोड़ 86 लाख रुपए के टेंडर पारित हो चुके हैं। इनका अब केवल वर्क ऑर्डर दिया जाना शेष है। अहम बात यह है कि इन पार्कों में इंटरलॉकिंग टाइल्स, बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में बैंच, लाइटिंग, मोबाइल टॉयलेट्स, बच्चों के लिए झूले, ओपन जिम लगाने की व्यवस्था के बीच ही शहर के प्रमुख चौधरी देवीलाल टाउन पार्क में रंगीन फव्वारे को पुन: आरंभ किए जाने की योजना भी शुमार है।

हर गली, हर बाजार को भी मिलेगी पहचान

नगर परिषद् प्रशासन की ओर से शहर को नई पहचान देने के लिए जिन योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाना है, उनमें अब शहर के हर बाजार और वार्डों की गलियों के सामने आईडी स्थापित की जाएंगी। इस योजना का असली मकसद शहर में बाहर से आने वाले लोगों को आसानी से बाजार, वार्ड एवं वहां की गलियों के रूप में एक पहचान दिलाना है ताकि उन्हें सुविधा हो सके। इसके लिए बेशक शहरवासियों को करीब एक माह की अवधि तक इंतजार करना पड़ सकता है मगर इस नवीन योजना से लोगों को काफी सुविधा होगी।

विकास कार्यों को दी जा रही प्राथमिकता: रीना सेठी

शहर के सौंदर्यीकरण के लिए की जा रही विकास संबंधी कवायद के सिलसिले में नगर परिषद् की चेयरपर्सन रीना सेठी दृढ़संकल्प से कहती हैं कि वे शहर के समान विकास को लेकर कटिबद्ध हैं और आने वाले एक माह में शहर की सूरत पूरी तरह बदली नजर आएगी क्योंकि अनेक योजनाएं पाइपलाइन में हैं और शीघ्र ही उन्हें मूर्तरूप दिया जाएगा। चेयरपर्सन कहती हैं कि वे इस बात के लिए भी संकल्पित हैं कि विकास से संबंधित नवीन टेंडर लगवाने के साथ-साथ पुराने टेंडर के तहत होने वाले विकास कार्यों को भी प्राथमिकता से करवाएंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।