राजेंद्रा पार्क हत्यांकाड में हाईकोर्ट का स्टेट को नोटिस

Rajendra Park murder case sachkahoon

सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुनीता के परिजनों ने लगाई गुहार

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। राजेंद्रा पार्क हत्याकांड में पुलिस की जांच से सुनीता यादव के परिजन असंतुष्ट हैं। इसलिए उन्होंने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। गुरुग्राम पुलिस से यह मामला फिरोजपुर झिरका एसआईटी को दिया गया था। हाईकोर्ट ने अब स्टेट को नोटिस जारी करके 22 फरवरी 2022 को पेश होने को कहा है। वहीं इस मामले में सुनीता यादव के भाई अशोक यादव ने आरोप लगाया कि सुनीता को ससुराल में दहेज के लिए परेशान किया जाता रहा है। उसका पति आनंद यादव एडवोकेट, ससुर राय सिंह और सास विमलेश उसे प्रताड़ित करते हैं।

सुनीता के नाम मायके में एक एकड़ जमीन को वे हड़पना का सदा प्रयास करते रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने सुनीता की हत्या कर दी। पहले तो इस मामले की जांच गुरुग्राम पुलिस कर रही थी, लेकिन बाद में इसे नूंह जिला के फिरोजपुर झिरका एसआईटी को सौंप दिया गया। अशोक यादव के मुताबिक आरोपी आनंद यादव को पुलिस सीधे तौर पर बचाना चाहती है। पुलिस ने जो चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल की है, उसमें कई तथ्यों को उजागर ही नहीं किया गया। आरोप है कि आनंद को लेकर पुलिस की ओर से कोई जांच-पड़ताल नहीं की गई है। वह हत्याकांड की रात कहां था, इस बारे में पुलिस ने रिपोर्ट में कुछ नहीं लिखा है। इसलिए परिजनों ने अब हाईकोर्ट की शरण ली है। हाईकोर्ट में अपील करके मांग की है कि इस हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपी जाए, ताकि तस्वीर साफ हो सके।

23 अगस्त 2021 की रात की है घटना

बता दें कि 23 अगस्त 2021 की रात को यहां राजेंद्रा पार्क स्थित एक मकान में दो महिलाओं, एक बच्ची समेत चार की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को स्वीकार करते हुए घर का मुखिया पूर्व सैनिक राय सिंह हथियार समेत थाने में जा पहुंचा था। बाद में उसने जेल में आत्महत्या कर ली थी। उसकी पत्नी विमलेश अभी जेल में है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।