Hodeidah Port bombing: सना। यमन में सक्रिय हूती विद्रोही संगठन ने दावा किया है कि उसने इज़रायल के विभिन्न “सैन्य और महत्वपूर्ण” ठिकानों पर ड्रोन हमले किए हैं। हूती प्रवक्ता याह्या सारी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इन हमलों में तेल अवीव स्थित सैन्य अड्डा, बेन गुरियन हवाई अड्डा, इलात बंदरगाह, रेमन एयरपोर्ट, और अशदोद क्षेत्र में एक रणनीतिक ठिकाना शामिल थे। Raman Airport drone attack
हूती-नियंत्रित अल-मसीरा टेलीविज़न चैनल पर प्रसारित बयान में याह्या सारी ने इन हमलों को “सफल सैन्य अभियान” करार दिया। उनके अनुसार, यह हमला ग़ाज़ा में फिलिस्तीनियों के विरुद्ध की गई कथित इज़रायली कार्रवाई और यमन के होदेइदाह बंदरगाह पर हुए हवाई हमलों की प्रतिक्रिया स्वरूप किया गया है। हालाँकि, हूती पक्ष ने अपने दावों के समर्थन में कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया है। साथ ही, इज़रायल की ओर से अब तक इस विषय में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इज़रायल की जवाबी कार्रवाई | Raman Airport drone attack
चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इज़रायली सेना (आईडीएफ) ने हाल ही में यमन के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित होदेइदाह बंदरगाह पर हवाई हमले किए। इन हमलों का उद्देश्य, आईडीएफ के अनुसार, हूती संगठन की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करना था। इज़रायली सेना के बयान में कहा गया कि इन हमलों में हूती के इंजीनियरिंग उपकरण, ईंधन भंडारण टैंक, नौवहन में उपयोग होने वाले जहाज़ और अन्य “शत्रुतापूर्ण संसाधनों” को लक्ष्य बनाकर नष्ट किया गया।
होदेइदाह के निवासियों ने बताया कि हमले के बाद पूरे शहर में विस्फोट की आवाजें गूंज उठीं और बंदरगाह से दूर-दूर तक धुएं और आग की लपटें देखी गईं। हालांकि, हूती प्रशासन ने किसी भी तरह की हानि या हताहतों की पुष्टि नहीं की है। हूती विद्रोही संगठन नवंबर 2023 से ग़ाज़ा में चल रहे इज़रायल-हमास संघर्ष के समर्थन में इज़रायली ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है। हूती समूह यमन के उत्तरी क्षेत्र, राजधानी सना और होदेइदाह बंदरगाह सहित, कई रणनीतिक स्थानों पर नियंत्रण बनाए हुए है।
प्रवक्ता याह्या सारी ने यह भी चेतावनी दी कि जब तक ग़ाज़ा पर हमले नहीं रुकते और फिलिस्तीनी जनता पर लगाए गए प्रतिबंध समाप्त नहीं किए जाते, तब तक इज़रायल के विरुद्ध ऐसे हमले जारी रहेंगे। Raman Airport drone attack
Faridabad earthquake: हरियाणा का फरीदाबाद कांपा! भूकंप के झटकों से डरे लोग!