दिल्ली में भी 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को लगेगी फ्री कोरोना वैक्सीन

In Delhi too, people above 18 years of age will get free corona vaccine

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर शख्स को कोविड-19 का टीका मुफ्त में लगाएगी। केजरीवाल ने एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘दिल्ली सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को मुफ्त टीका देने का फैसला किया है।

In Delhi too, people above 18 years of age will get free corona vaccine

हमने दिल्ली में एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दी है। हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि इसे शीघ्रातिशीघ्र खरीदा जाए और लोगों को जल्द से जल्द दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कोविड-19 टीके की कीमत एक समान होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समय लाभ कमाने को नहीं है बल्कि मदद करने का है। केजरीवाल ने वैक्सीन निमार्ताओं से टीके की कीमत को घटाकर 150 रुपये प्रति टीका करने की अपील की। उन्होंने केंद्र से वैक्सीन की कीमत पर लगाम लगाने भी अपील की है। अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी है कि टीका के लिए को-विन या फिर आरोग्य सेतु एप पर 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले की ही तरह होगी और इसके लिए जरूरी दस्तावेज भी वही लगेंगे जिसकी पहले जरूरत होती थी।

कोविड अस्पतालों में 50 प्रतिशत बिस्तर मजदूरों के लिए आरक्षित करने की मांग

 भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने देशभर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) कोविड अस्तालों में 50 प्रतिशत बिस्तर ईएसआईसी में बीमित मजदूरों के लिए आरक्षित करने की मांग की है। बीएमएस ने सोमवार को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय को लिखें एक पत्र में कहा है कि देशभर में ईएसआईसी कोविड अस्पतालों में बीमित मजदूरों और उनके परिजनों तथा पेंशन धारकों के इलाज से इंकार किया जा रहा है। संगठन का कहना है कि कोविड अस्पतालों में 50 प्रति़शत बिस्तर बीमित व्यक्ति और उसके परिजनों तथा पेंशन धारकों के लिए आरक्षित होने चाहिए।

बीएमएस ने कहा कि ईएसआईसी कोविड अस्पतालों का प्रबंधन जिला अधिकारियों के हाथ में है। इसलिए इस मामले पर केंद्रीय स्तर से हस्तक्षेप होना चाहिए। इस संबंध में जिला अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाने चाहिए। बीमित व्यक्तियों को इन 50 प्रतिशत बिस्तरों पर वेंटीलेटर, आॅक्सीजन और अन्य दवाइयां प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

देश को नहीं बनने देंगे भाजपाई व्यवस्था का मोहरा : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना की स्थिति को लेकर सरकार को घेरते हुए सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति जन हित में नहीं है और देश को भाजपा सिस्टम का मोहरा नहीं बनने दिया जाएगा। गांधी ने कहा कि कोरोना टीका पाना देश की जनता का हक है और कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी नागरिकों को यह टीका निशुल्क लगाया जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘चर्चा बहुत हो चुकी। देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात खत्म। मत बनाओ भारत को भाजपा सिस्टम का विक्टिम।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।