भाकियू ने बैंक के सामने दिया धरना

Indian Farmer Union, Protest, Bank, Blame, Punjab

 दलित महिला के साथ धोखाधड़ी करने का बैंक अधिकारियों पर लगाया आरोप

  • बैंक अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी

लौंगोवाल। भारतीय किसान यूनियन एकता उगाहूं की ब्लॉक टीम बरनाला व ब्लाक सुनाम द्वारा सांझे तौर पर विभिन्न गांवों की इकाई के सहयोग से बड़ी संख्या में किसान-मजदूर व महिलाओं के साथ गोल्ड लोन में खुर्द बुर्द करने को लेकर आईसीआईसीआई बैंक के खिलाफ रोष धरना देकर नारेबाजी की गई।
इस मौके पर दलित महिला रणजीत कौर पत्नी मघ्घर सिंह निवासी धनौला ने बताया कि उन्होंने साढ़े चार तोले सोना बैंक में रख कर गोल्ड लोन करवाया था परंतु बैंक ने उक्त महिला को बिना कोई नोटिस दिए उसका सोना खुर्द बुर्द कर दिया, जिस कारण गरीब महिला मानसिक परेशानी में रह रही है, जिसके रोषस्वरूप किसान संगठनों द्वारा बैंक का घेराव किया गया।

इस मौके पर जिला किसान नेता सुखविन्दर सिंह स्रोत व ब्लॉक प्रधान बरनाला बलोर सिंह छन्ना ने कहा कि यह सरासर बैंक द्वारा दलित महिला के साथ की गई धक्केशाही है जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले का हल नहीं किया जाता तब तक संघर्ष जारी रखा जाएगा। इस मौके पर जरनैल सिंह, जरनैल सिंह, कृष्ण पाल, ईशर सिंह, बलविन्दर सिंह जसविन्दर लोंगोवाल, स्वरूप चंद, महिंद्र, भोला सिंह, रणजीत सिंह, गुरमेल सिंह आदि उपस्थित थे।

बैंक कर्मचारियों ने नहीं खोला गेट

जब इस संबंधी पत्रकारों ने संबंधित बैंक के मैनेजर से बातचीत करनी चाही तो अंदर मौजूद कर्मचारियों ने गेट खोलने से इन्कार कर दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।