वरिष्ठ अधिकारी गुरिन्द्र ढिल्लों ने छोड़ी नौकरी, वीआरएस ली

Chandigarh News
Chandigarh News: वरिष्ठ अधिकारी गुरिन्द्र ढिल्लों ने छोड़ी नौकरी, वीआरएस ली

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Chandigarh News: पंजाब पुलिस के सीनियर आईपीएस अधिकारी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने नौकरी से त्याग-पत्र दे दिया है। उन्होंने 30 साल की नौकरी के बाद वीआरएस ली है। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि की। कहा कि वीआरएस लेकर वह खुद को पिंजरे से आजाद महसूस कर रहे हैं। Chandigarh News

गुरिंदर सिंह ढिल्लों 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। ऐसी भी चर्चा है कि वह किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो सकते हैं और लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन वह कुछ भी बोलने से बचते रहे। राजनीति में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि उनका परिवार फैसला करेगा। गुरिंदर सिंह ढिल्लों की तरफ से वीआरएस लेने के लिए जो फाइल सरकार को भेजी गई थी, उसमें अपनी स्वास्थ्य ठीक न होने का हवाला दिया गया था। पता चला है कि इसी साल मई महीने में वह रिटायर होने वाले थे। इससे पहले उन्होंने वीआरएस ले ली है।

वीआरएस लेने पर दिया यह जवाब | Chandigarh News

वीआरएस लेने पर ढिल्लों ने कहा कि उन्होंने 30 साल की सर्विस पूरी कर ली थी। 58 साल की उम्र हो गई थी। मैं अपने दायरे में रहकर जो देश के लिए कर सकता है वह मैंने किया है। सभी का धन्यवादी हूं। सेकेंड इनिंग बारे में उन्होंने कहा कि मैं अब आजाद महसूस कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें:– तीन एकड़ गेहूँ, पराली और ट्रॉली जलकर राख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here