महंगाई ने हिलाया बजट, दालें-सब्जियां पहुंच से दूर

Inflation Sachkahoon

 सब्जी के साथ धनिया देने से कतरा रहे विक्रेता

  •  दालों की कीमतों में भी 20 से 30 फीसदी तक उछाल

लुधियाना/भटिंडा (सच कहूँ न्यूज)। दीवाली का सीजन चले जाने के बावजूद लुधियाना सब्जी मार्किट गर्म है। मंडियों में लोकल सब्जी कम आने की वजह से कई सब्जियां डबल रेट पर मंडी खुदरा बाजार में बिक रही हैं। धनिया की कीमत का आलम यह है कि अब सब्जी वाले फ्री में धनिया देने से कतरा रहे हैं, जो पहले सब्जियों के साथ फ्री में देते थे। बाजार में दालों व सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं जबकि तड़का भी इतना महंगा हो गया है कि लोगों की जेबों पर भारी पड़ने लगा है। ऐसे हालातों में डेंगू के संकट से जूझते लोगों की परेशानियां ज्यादा बढ़ने लगी हैं।

कोरोना के कारण घाटे जा रहे विभिन्न व्यवसायों के चलते कई लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं, जबकि अनेकों कम वेतन पर काम करने को मजबूर हैं जिसका सीधा असर हर किसी के घरेलू जीवन पर विशेषकर रसोई पर पड़ रहा है। वैसे तो बाजार में सोने व चांदी से लेकर हर चीज की कीमत में बड़ा उछाल आया हुआ है लेकिन ऐसी चीजों के बिना जीवन चलाया जा सकता है जबकि दाल व सब्जी अगर थाली से दूर हो जाए तो जीवन की गति प्रभावित होना स्वभाविक है।

मसालों व सरसों/रिफाइंड तेल की कीमतें आसमान पर:

अब तक दालों की कीमतों में 20 से 30 फीसदी तक उछाल आया है। यहां तक कि बाजार में नमक, हल्दी, मिर्च, मसाले, जीरा, अजवाईन, घी, रिफाइंड, तेल आदि की कीमतों में भी रिकार्ड बढ़तरी दर्ज की जा रही है जबकि त्योहारों के सीजन दौरान कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। इन दिनों बाजार अंदर दालें 80 रुपये से लेकर 140 रुपये प्रति किलो तक बिक रही हैं जोकि वर्तमान हालातों में आम आदमी विशेषकर गरीब व मध्यम वर्ग की पहुंच से दूर हैं। लोगों की कमाई एवं आय में इजाफा होने की बजाए कोरोना कारण आय कम होती जा रही है जबकि घरेलू जरूरत वाली हर चीज महंगी होती जा रही है। अब अगर सब्जियों की बात करें तो जिस हिसाब से सब्जियों की कीमतों में इजाफा होता जा रहा है उसके अनुसार सब्जी हर किसी की थाली से दूर होती जा रही हैं। इसके अलावा सब्जियों का तड़का तो सातवें आसमान पर पहुंच चुका है।

एक नजर सब्जियों के भाव:

सब्जी बाजार पर यदि नजर मारें तो मटर 200 रुपये किलो, धनिया भी 200 रुपये किलो, पालक 60 रुपये किलो, शिमला मिर्च 120 रुपये किलो, टमाटर 60-70 रुपये किलो, बैंगन 50 रुपये किलो, बंद गोभी 50 रुपये किलो, फुल गोभी 50 रुपये किलो, गाजर 80 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, घीया 50 रुपये किलो, मशरूम 200 रुपये किलो, बीन्स 60 रुपये किलो, खीरा 30 से 50 रुपये किलो बिक रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।