मां-बाप को अनदेखी का खामियाजा बच्ची की जान गवांकर भुगतना पड़ा

Bareilly News

बरेली। कई बार बच्चों की अनदेखी परिजनों के लिए घातक सिद्ध हो जाती है। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के बरेली  (Bareilly) में एक 3 साल की मासूम के साथ हुआ, जब वह खेलते-खेलते कार में बंद हो गई और मां-बाप इस बात से अनभिज्ञ रहे। बहुत देर बाद जब बच्ची नहीं दिखी तो काफी ढूंढने पर कार में बेहोश मिली। आनन-फानन में उसे एक नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:– जम्मू कश्मीर में पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार बरेली (Bareilly) जिले के थाना बिशारतगंज के भगवतपुर गांव में एक मां-बाप को लापरवाही का खामियाजा अपनी 3 साल की मासूम बच्ची को गवां कर भुगतना पड़ा। मां-बाप को पता ही नहीं चला कि कब मासूम बच्ची (3) मधु खेलते-खेलते कार में बंद हो गई। बताया जा रहा है कि जिस समय बच्ची खेल रही थी उस दौरान कार का दरवाजा खुला था लेकिन गाड़ी ऑटोमेटिक लॉक होने के कारण अंदर से बंद हो गई।

इस दौरान बच्ची काफी चिखी चिल्लाई लेकिन शीशे बंद होने के कारण उसकी आवाज बाहर नहीं निकल पाई और बच्ची अंदर ही दम घुट कर मई गई। मां-बाप ने काफी देर तक ध्यान नहीं दिया और जब उस ओर ध्यान गया तो बच्ची को ढूंढने लगे। इतनी देर तक भीषण गर्मी में कार में बंद बच्ची का दम घुट गया। काफी ढूंढने पर जब बच्ची कार में मिली तो मां-बाप उसे लेकर तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मां-बाप को काफी पछतावा हो रहा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here