e-Tendering : ई-ऑक्शन की जगह अब ई-टेंडर के जरिए होगी सेटलमेंट की प्रक्रिया, अंतिम तारीख अभी बाकी!

Hanumangarh News

e-Tendering Process: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आबकारी विभाग में चल रही मदिरा दुकानों की सेटलमेंट की प्रक्रिया अब ई-ऑक्शन की जगह ई-टेंडर के जरिए हो रही है। कुल 360 में से पूर्व में 150 दुकानों का सेटलमेंट हो गया था। 210 दुकानें शेष थी। इन दुकानों की सेटलमेंट की प्रक्रिया अब ई-टेंडर के जरिए चल रही है। इसके लिए 21 मई से अंतिम तारीख बढ़ाकर 29 मई कर दी गई है। जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी ने बताया कि आबकारी विभाग में सेटलमेंट की प्रक्रिया चल रही है। कुल 360 में से 150 दुकानों का सेटलमेंट हो गया था। 210 दुकानें शेष थी। पूर्व में ई-ऑक्शन के जरिए इन दुकानों का सेटलमेंट हो रहा था। अब ई-टेंडर के जरिए सेटलमेंट की प्रक्रिया चल रही है। Hanumangarh News

सेटलमेंट होने पर सरकार का पूरे साल का रेवेन्यू सुरक्षित हो जाएगा

21 मई से अंतिम तारीख बढ़ाकर 29 मई कर दी गई है। ई-ऑक्शन के तहत बिड के ऊपर बढ़ाकर दे सकते थे। लेकिन ई-टेंडर में प्रोविजन है कि बढ़ाकर और घटाकर दे सकते हैं। पूर्व में खुली बोली होती थी। लेकिन अब बोली डिस्प्ले नहीं होगी। जिस दिन टेंडर निकाला जाएगा उस दिन पता लगेगा कि बोली कितनी डाली गई है। सर्वाधिक बोली डालने वाले को दुकान आवंटित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 210 दुकानें तीन माह के लिए एक्सटेंड की गई थी। उन दुकानों का सेटलमेंट होने पर सरकार का पूरे साल का रेवेन्यू सुरक्षित हो जाएगा। सेटलमेंट विभाग का महत्वपूर्ण कार्य बंदोवस्ती करवाना वह पूरा हो पाएगा। Hanumangarh News

पटावरी ने बताया कि समय के साथ कुछ दुकानों की राशि बढ़ गई। इस कारण यह दुकानें उठ नहीं पाई थीं। इस कारण वह 210 दुकानें तीन माह के लिए एक्स्टेंड कर दे दी गई थीं। आचार संहिता के कारण भी सुचारू तरीके से सेटलमेंट नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि सेटलमेंट की प्रक्रिया के तहत ठेकेदार को स्वयं की आईडी बनानी पड़ेगी। इसके बाद ठेकेदार आवेदन कर सकेगा। निविदा दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने का समय 29 मई शाम चार बजे तक है। तब तक बिड गुप्त रहेगी। शाम साढ़े चार बजे से तकनीकी बिड खोलने के समय के बाद ही पता चल पाएगा कि किस ठेकेदार ने कितनी बोली लगाई। 210 में से 130 दुकानों का आवेदन होने के कयास लगाए जा रहे हैं। Hanumangarh News

“एक परिंडा मेरा भी”: कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लगाएं बेजुबान पक्षिय…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here