ईरान का अमेरिकी ठिकानों पर हमला, 80 सैनिक मरे

Iran attacks
Iran attacks

असद वायु सैनिक अड्डे पर दागी मिसाइल  | Iran attacks

बगदाद। ईरान और अमेरिका तनाव ने बुधवार को भीषण रूप धारण कर लिया। इराक में अमेरिकी वायु सैनिक अड्डों पर बुधवार तड़के ईरानी मिसाइल हमले (Iran attacks) में 80 अमेरिकी सैनिक मारे गये। ईरानी सैन्य अधिकारी के अनुसार बुधवार को आइन अल असद वायु सैनिक अड्डे पर ईरान की सेना ने मिसाइल हमले किए। हमले में 80 अमेरिकी सैनिक मारे गये हैं। उसने बताया कि अमेरिकी हेलिकॉप्टर और सैन्य उपकरणों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। ईरानी सेना प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी ने कहा कि ईरान ने अपनी सैन्य क्षमता का बस एक ‘हिस्सा’ भर प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि अमेरिका ईरान का सामना करने के लिए कोई अन्य रुख अपनाये।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने इन हमलों की पुष्टि की है। पेंटागन ने कहा कि वह क्षेत्र में तैनात अपने जवानों, सहयोगियों और गठबंधन सेना की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठायेगा। वहीं व्हाइट हाऊस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इराक की स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। वे राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ परामर्श कर रहे हैं।

  • अमेरिका के ड्रोन रॉकेट हमले में मारा गया था इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर कमांड प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी
  • ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले सुलेमानी की मौत का प्रतिशोध बताया
  • इराक में हैं अमेरिका के पांच हजार से अधिक सैनिक
  • पूरे खाड़ी क्षेत्र में फैला तनाव

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।