ईरान, भारत को देगा 30 टन मेडिकल सामग्री

Medical Equipment

काहिरा (एजेंसी)। ईरान ने कहा है कि वैश्विक महामारी की कड़ी मार झेल रहे भारत को कोविड-19 से लड़ने में मदद के लिए 30 टन मेडिकल सामग्री भेजी जायेगी। ईरान के स्वास्थ्य मंत्री हला जायेद ने बयान जारी करके कहा कि तीन सौ ऑक्सीजन सिलेंडर, 20 वेंटिलेटर, 50 इलेक्ट्रिक सीरिंज, 100 मेडिकल बेड, 20 इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम मशीन और 30 डेफिब्रिलेटर समेत 30 टन मेडिकल सामग्री भारत रवान की जायेगी।

जायेद ने कहा कि सशस्त्र बलों के सहयोग से ये सामग्री भारत भेजी जायेंगीं। भारत में कल कोरोना संक्रमण के विश्वभर में सर्वाधिक मामले चार लाख 19 हजार 93 मामले सामने आये थे। ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी के बत्रा अस्पताल में तरल मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के कारण शनिवार को 12 मरीजों की मौत हो गयी। इससे पहले सर गंगा राम और जयपुर गोल्डन अस्पताल में कम से कम 45 मरीजों की जानें जा चुकी है।

अमेरिका ने भारत यात्रा पर प्रतिबंध से छात्रों, पत्रकारों को दी छूट

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के नए स्ट्रेन के तेजी से बढ़ते मामले के मद्देनजर चार मई से भारत यात्रा पर लगाए जाने वाले प्रतिबंध से छात्रों, शिक्षाविदों और पत्रकारों को छूट देने का निर्णय लिया है। व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि भारत में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं जिसके मद्देनजर अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (सीडीसी) की सलाह पर भारत यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।

बाइडेन की ओर से हस्ताक्षरित एक घोषणा पत्र में कहा गया है कि विश्वभर में कोरोना के नए स्ट्रेन का एक तिहाई से अधिक मामले भारत में हैं और देश के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा सुनिश्चित करके मद्देनजर यह प्रतिबंध आवश्यक है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि छात्रों, बुद्धिजीवियों और पत्रकारों को यात्रा प्रतिबंध से छूट दी जाएगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।