क्या सच में एलियंस से धरती पर तबाही का खतरा है? जाने, ओबामा की जुबानी

Aliens

बराक ओबामा ने कहा-एलियंस के किसी भी खतरे से निपटने के लिए दुनियाभर में हथियारों पर खर्च करने की मांग होगी तेज

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दुनियाभर में कई दिनों से एलियंस के बारे में अलग-अलग तरीके से खुलासे हो रहे हैं। हालांकि हमारे धर्मों के पवित्र ग्रन्थों में हजारों साल पहले लिखा हुआ है कि पृथ्वी के अलावा भी सैकड़ों अन्य ग्रहों पर जीवन है जिसका उल्लेख पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने सत्संगों में अनेक बार किया है लेकिन दूसरे ग्रहों पर जीवन की तलाश विज्ञान के लिए बेहद चुनौती भरा रहा है और हो सकता है कि यही काम दूसरे ग्रहों के वैज्ञानिक भी करते हों।

यह भी देखे – डॉ. एमएसजी ने भी बनाई हैं एलियंस पर फिल्म

ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं होगा कि वे अपने किसी यान द्वारा धरती पर आ जाते हों तो कोई आश्चर्य नहीं। लेकिन अब सवाल उठता है कि एलियंस सच में धरती पर तबाही मचा सकते हैं?

यह भी पढ़े – क्या सच में एलियंस धरती पर कर सकते हैं तबाही, वैज्ञानिक लोएब ने किया खुलासा

Aliens

प्रसिद्ध विज्ञानी और अंतरिक्ष विशेषज्ञ स्टीफन हाकिंग ने अपने निधन से पहले ये भविष्यवाणी करके सनसनी फैला दी थी कि ब्रह्मांड में हमसे भी उन्नत कोई सभ्यता हो सकती है। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर ऐसे ग्रह के एलियंस कभी पृथ्वी पर आ गए तो हमला करके पृथ्वीवासियों को गुलाम बना सकते हैं। उधर अमेरिका के पूर्व राष्टÑपति बराक ओबामा ने फिर कहा कि अगर एलियंस के जीवन की पुष्टि होती है तो कई लोगों की धार्मिक आस्था बदल जाएगी। इसके बाद दुनिया भर में खुद को हथियारों से लैस करने को लेकर एक होड़ शुरू हो जाएगी और जमकर पैसा खर्च होगा। इससे पूरी धरती पर कई क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बराक ओबामा का बयान ऐसे समय पर आया है जब ऐसी खबरें आई हैं कि अमेरिकी सेना के जवान अक्सर एलियंस को देखते रहते हैं।

यह भी पढ़े – पृथ्वी पर एलियंस ने दी थी दस्तक!

सच हो रहा है वैज्ञानिक स्टीफन का कहा

स्टीफन ने कई साल पहले जो वजहें गिनाईं थीं, वो अब सच हो रही हैं। माना जा रहा है कि अगले 50 सालों बाद धरती का तापमान इतना बढ़ जाएगा कि यहां रहना मुश्किल होता जाएगा। वर्ष 2100 तक आते-आते कृषि को बचाकर रख पाना मुश्किल हो जाएगा। धरती से पानी का लोप होने लगेगा। ऐसी स्थिति में हमें वैकल्पिक साधनों की ओर देखना होगा।

यह भी पढ़े – क्या सच में एलियंस हैं? जानें नासा के वैज्ञानिकों की जुबानी

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।