हरियाणा मे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सरकार ने 11 जिलों के डीसी बदले

dc Sirsa

सरसा डीसी प्रदीप कुमार का तबादला, अनिश यादव होंगे सरसा के नये डीसी

सरसा । प्रदेश की मनोहर सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 जिलों के डीसी समेत कुल 42 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इन तबादलों और नियुक्तियों और अतिरिक्त कार्यभार में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक निगम, डी सुरेश, राजीव रंजन, नितिन यादव सहित पंकज अग्रवाल भी शामिल हैं। सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अलोक निगम को मौजूदा डयूटी के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा माइन्स एवं जिओलॉजी डिपार्टमेंट लगाया गया है। वहीं डी सुरेश को मौजूदा डयूटी सहित हरियाणा हाउसिंग फॉर आल डिपार्टमेंट के प्रिंसीपल सेके्रटरी की भूमिका भी दी गई है। आईएएस राजीव रंजन को मॉनिटिरिंग एव को-आर्डिनेशन डिपार्टमेंट के कमिश्नर सहित गुरुग्राम डिवीजन का कमिश्नर भी लगाया गया है। वहीं आईएएस नितिन कुमार यादव को रोजगार विभाग का कमिश्नर और सैके्रटरी एवं सप्लाई एवं डिस्पोजल हरियाणा का डायरेक्टर जनरल लगाया गया है।

वहीं आईएएस पंकज यादव, मोहम्मद शाईन, जगदीप सिंह, अंशज सिंह, राजीव रत्तन, शरणदीप कौर बराड़, अमरजीत सिंह मान, सुजान सिंह, मनी राम शर्मा, गिरीश अरोड़ा, मुकेश कुमार आहूजा, अशोक कुमार शर्मा, राजेश जोगपाल, जितेंद्र कुमार, श्याम लाल पूनिया, मुकुल कुमार, विनय प्रताप सिंह, महावीर कौशिक, नरहरी सिंह बंगर, प्रदीप कुमार, धीरेंद्र खड़गाता, अजय सिंह तोमर, धर्मेंद्र सिंह, सुशील सरवान, शक्ति सिंह, प्रदीप दहिया, पार्थ गुप्ता, मंदीप कौर, अनीश यादव, मनोज कुमार, विक्रम, ललित कुमार, विरेंद्र लाठर, साहिल गुप्ता, स्वपनिल रविंद्र पाटिल, विश्राम मीणा एवं डॉ वैशाली शर्मा का तबादला किया गया है।

अनीश यादव सिरसा, महावीर कौशल फतेहाबाद के डीसी बने

सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पंकज यादव को कमिश्नर अंबाला, अनीश यादव को सिरसा और महावीर कौशल को फतेहाबाद का डीसी लगाया गया है। कुल 11 जिलों के कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर बदले गए हैं। जिनमें मुकुल कुमार को कुरुक्षेत्र, श्याल लाल पूनिया को झज्जर, अमरजीत सिंह मान को झज्जर, गिरीश अरोड़ा को यमुनानगर, शक्ति सिंह को नूंह, प्रदीप दहिया को कैथल, विनय प्रताप सिंह को पंचकूला, ललित कुमार को डिप्टी कमिश्नर सोनीपत लगाया गया हैं।

 

 

 

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।