आरटीआई के तहत जानकारी लेना हुआ आसान, अब घर बैठे ऐसे करें आवेदन

RTI sachkahoon

यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। आरटीआई (RTI) एक्ट के तहत जानकारी लेना अब आसान हो गया है। एक्ट के तहत जानकारी प्राप्त करने के लिए घर से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सूचना के अधिकार के तहत लोगों को किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए दफ्तरों में जाकर आवेदन करने की जरूरत नहीं है। अब घर बैठे ही मांगी गई सभी जानकारियां उपलब्ध होगी।

सरकार द्वारा डिजिटलाइजेशन को अपनाकर पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से आरटीआई सेवाओं को भी अब ऑनलाइन कर दिया है। लोगों को सीधी सेवाएं देने के लिए अनेक पोर्टल, वेबसाइट व साफ्टवेयर विकसित किए गए हैं। यह जानकारी डीसी पार्थ गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम के माध्यम से विभागों में अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन करना भी आसान हो गया है। ई-आफिस कार्य प्रणाली में जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है।

आनलाइन सुविधा के शुरू होने से सरकारी कार्यालयों में लोगों की आवाजाही कम होगी। साथ ही लोगों को समय पर सूचना उपलब्ध होगी। इस सेवा के शुरू होने के बाद अब आरटीआई भी पेपर लेस सुविधा से जुड़ गई है, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति सरकार द्वारा उठाया गया कदम है। अब लोग आरटीआई (RTI) के तहत किसी भी तरह की सूचना लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उसका जवाब भी तय समय में आनलाइन ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा। पोर्टल का इस्तेमाल करने वाले आवेदक को पहले आरटीआइ हरियाणा डाटजीओवीडाट इन पोर्टल पर स्वयं का पंजीकरण करना होगा।

ऐसे होगा पंजीकरण

पंजीकरण के समय फोटो आइडी होना आवश्यक है। जिसे पंजीकरण के समय पोर्टल पर अपलोड करना होगा। पोर्टल पर प्रथम अपील के रूप में एसपीआइओ द्वारा जानकारी डाली जाएगी। जिसके बाद द्वितीय अपील में राज्य सूचना आयुक्त कार्यालय द्वारा सुनवाई की जाएगी। पोर्टल पर एप्लिकेशन की स्टेट्स रिपोर्ट देखने का भी विकल्प दिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।