जुगाडू वाहन ने सीतो रोड रेलवे फाटक तोड़ा

Abohar News
टूटा फाटक और रास्ते में खड़ा जुगाडू वाहन।

जीआरपी पुलिस ने वाहन चालक को काबू कर किया मामला दर्ज | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर-सीतो मार्ग (Sita Road) पर स्थित रेलवे फाटक पर एक जुगाड़ू वाहन ने रविवार सुबह पौने पांच बजे रेलवे फाटक को तोड़ दिया, हालांकि इस दौरान किसी तरह का हादसा होने से बचाव रहा। उधर, जीआरपी पुलिस ने जुगाडू वाहन के संचालक को काबू कर कारवाई शुरु कर दी है। Abohar News

जानकारी अनुसार रविवार सुबह 4 बजकर 50 मिंट पर श्रीगंगानगर से हरिद्वार को जाने वाले गाड़ी को गुजरना था जिसके चलते फाटक मैन द्वारा रेलवे फाटक को बंद किया गया था कि इस दौरान एक बाइक सवार जिससे पीछे रेहड़ी लगा रखी थी आया व फाटक को तोड़ दिया हालांकि उस समय गाड़ी आने को समय था जिस कारण किसी तरह का हादसा होने से बच गया। फाटक मैन ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी व जुगाडू वाहन चालक को काबू कर लिया। एएसआई सतपाल मौके पर पहुंचे व वाहन चालक प्रेम कुमार पुत्र मिलख राज को काबू कर लिया व जुगाडू वाहन को कब्जे में ले लिया।

जीआरपी पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर, रेलवे इंजीनियर द्वारा फटक को रिपेयर करने का काम शुरु कर दिया गया है व उनका कहना है कि इसको ठीक होने में 6-8 घंटे का समय लगेगा तब तक एमरजेंसी रेलवे फाटक का इस्तेमाल कर गाड़ियों का आवागमन करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इससे गाड़ियों के आवागमन पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। Abohar News

यह भी पढ़ें:– जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी कार्यकारिणी का विस्तार, सौंपे नियुक्ति पत्र