जस्टिस जे चेलमेश्वर 7 साल सुप्रीम कोर्ट में रहे हैं जज
नई दिल्ली।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के बाद सुप्रीम कोर्ट में दूसरे सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस जे चेलमेश्वर आज रिटायर हो रहे हैं। जस्टिस जे चेलमेश्वर 7 साल सुप्रीम कोर्ट में जज रहे। उन्होंने इसी साल जनवरी में सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों के साथ मिलकर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के कामकाज पर सवाल उठाए थे। इसके बाद वे 18 मई को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) की ओर से दिए गए विदाई समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे।
जस्टिस चेलमेश्वर ने जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ के साथ 12 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने कहा था, “लोकतंत्र दांव पर है। इसे ठीक नहीं किया तो सब खत्म हो जाएगा।”
HINDI NEWS से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK और TWITTER पर फॉलो करें।















